चेतन भगत का नया उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ अक्टूबर में
नयी दिल्ली:जानेमाने लेखक चेतन भगत ने ऐलान किया है कि उनका नया उपन्यास अक्तूबर में जारी होगा. यह उपन्यास अंग्रेजी बोलने में असहज बिहार के एक लडके और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त दिल्ली की एक लडकी की प्रेम कहानी है. बेस्टसेलर माने जाने वाले चेतन ने आज ‘ट्विटर’ और ‘फेसबुक’ जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों […]
नयी दिल्ली:जानेमाने लेखक चेतन भगत ने ऐलान किया है कि उनका नया उपन्यास अक्तूबर में जारी होगा. यह उपन्यास अंग्रेजी बोलने में असहज बिहार के एक लडके और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त दिल्ली की एक लडकी की प्रेम कहानी है. बेस्टसेलर माने जाने वाले चेतन ने आज ‘ट्विटर’ और ‘फेसबुक’ जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर एक वीडियो डाल कर अपनी आने वाली किताब की घोषणा की.
‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के बारे में चेतन ने लिखा, ‘‘उपन्यास में बिहार के रहने वाले लडके माधव और दिल्ली की रईसजादी रिया की प्रेम कहानी है. बडे सपने लेकर आया माधव दिल्ली की रिया के प्यार में पड जाता है. वह ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाता. रिया अच्छी अंग्रेजी बोल लेती है. माधव रिया से रिश्ता कायम करना चाहता है. पर रिया ऐसा नहीं चाहती. रिया सिर्फ दोस्ती चाहती है. पर माधव को यह पसंद नहीं. रिया उसे एक समझौते का सुझाव देती है. वह उसकी हाफ-गर्लफ्रेंड बनने पर राजी हो जाती है.’’
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ एक साधारण प्रेम कहानी है. यह एक ऐसे लडके की कहानी है जो ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाता और आज देश में भर अंग्रेजी से जुडे जो मुद्दे हैं उन्हें सामने लेकर आता है. यह एक ग्रामीण-शहरी प्रेम कहानी है जो न केवल दिल को छूता है बल्कि पाठक को प्रेरित भी करता है.’’
चेतन भगत ने ऐलान किया है कि यदि लोग पहले से उनके उपन्यास की बुकिंग कराना चाहते हैं तो वे ‘फ्लिपकार्ट’ नाम की वेबसाइट पर ऐसा कर सकते हैं.चेतन ने लिखा, ‘‘हाय. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ नाम की अपनी अगली किताब का ऐलान कर खुश हूं.’’ चेतन की नई किताब के बाबत एक बडे अखबार ने भी पहले पन्ने पर विज्ञापन प्रकाशित किया है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ एक साधारण प्रेम कहानी है. यह एक ऐसे लडके की कहानी है जो ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाता और आज देश में भर अंग्रेजी से जुडे जो मुद्दे हैं उन्हें सामने लेकर आता है.
यह एक ग्रामीण-शहरी प्रेम कहानी है जो न केवल दिल को छूता है बल्कि पाठक को प्रेरित भी करता है.’’ चेतन इससे पहले ‘फाइव पॉइंट समवन’, ‘वन नाइट ऐट कॉलसेंटर’, ‘दि 3 मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ’ , ‘2 स्टेट्स’ और ‘रेवॉल्यूशन 2020’ जैसी लोकप्रिय किताबें लिख चुके हैं.
उन्होंने लिखा, ‘‘अंग्रेजी एक नई जाति व्यवस्था बन गई है. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ आज हमारे समाज के इस पहलु को उजागर करती है.’’ रुपा प्रकाशन की ओर से प्रकाशित की जाने वाली ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ फ्लिपकार्ट पर 149 रुपए में उपलब्ध होगी. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जारी करने के बाबत की गई घोषणा के कुछ ही देर बाद चेतन ने ट्वीट किया कि उनकी वह वेबसाइट क्रैश हो गई है जहां उन्होंने अपनी आने वाली किताब का पहला अध्याय डाला था. उन्होंने कहा कि बडी तादाद में लोग उनकी वेबसाइट को देख रहे थे जिसकी वजह से ऐसा हुआ.