PSLV C48 के प्रक्षेपण से पहले तिरुपति बालाजी पहुंचे इसरो चीफ के सिवन

तिरुपति : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पीएसएलवी सी48 को 11 दिसंबर को भारतीय समयानुसार 3.25 बजे लॉन्च करेगा. इससे पहले इसरो के चीफ के सिवन मंगलवार को तिरुपति बालाजी पहुंचे और पूजा अर्चना की. के सिवन ने मीडिया से बातचीत में कहा ,’ पीएसएलवी सी48 इसरो द्वारा एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि यह पीएसएलवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 12:57 PM

तिरुपति : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पीएसएलवी सी48 को 11 दिसंबर को भारतीय समयानुसार 3.25 बजे लॉन्च करेगा. इससे पहले इसरो के चीफ के सिवन मंगलवार को तिरुपति बालाजी पहुंचे और पूजा अर्चना की.

के सिवन ने मीडिया से बातचीत में कहा ,’ पीएसएलवी सी48 इसरो द्वारा एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि यह पीएसएलवी के लिए 50वां और श्रीहरिकोटा से 75वां प्रक्षेपण है.’ इसरो यह उपग्रह भी आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च करेगा.

बता दें कि यह उपग्रह मुख रूप से बल्बनुमा पेलोड फेयरिंग की विशेषता से लैस है जिसमें RISAT 2BR1 और नौ अन्य देशों के उपग्रह हैं. इस उपग्रह के जरिए इस्राइल के तीन स्कूली छात्रों द्वारा डिजाइन किया गया उपग्रह ‘डूचीफैट-3’ को भी पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाएगा.

इन छात्रों के अनुसार, इससे देश भर के बच्चों को पृथ्वी को देखने, समझने और विश्लेषण करने की सुविधा मिलेगी. यह एक फोटो सैटेलाइट होगा, जिसका कार्य पृथ्‍वी के वातावरण का अध्‍ययन करना होगा जिससे किसानों को भी लाभ मिल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version