16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, नागरिक घायल

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दो सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की जिसमें एक नागरिक घायल हो गया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार रात शाहपुर किरनी और बालाकोट सेक्टरों में गोलीबारी की जिससे आम लोग दहशत में आ गए. […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दो सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की जिसमें एक नागरिक घायल हो गया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार रात शाहपुर किरनी और बालाकोट सेक्टरों में गोलीबारी की जिससे आम लोग दहशत में आ गए.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर छोटे आग्नेयास्त्रों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे.” उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.

पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर सेक्टर में गांवों को 120 एम एम मोर्टार के गोलों से निशाना बनाया, जिससे लोग डर गए। एक ग्रामीण मोहम्मद शौकत इस गोलीबारी में घायल हो गया और उसे सोमवार रात अस्पताल में भर्ती किया गया.

बता दें कि, पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को भी पुंछ में नियंत्रण रेखा पर तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें