कश्मीर से केदारनाथ तक बर्फबारी, उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड

नयी दिल्‍ली : कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में गुरुवार को भारी बर्फबारी हुई. वहीं, पूरा उत्तर भारत गुरुवार को शीतलहर की गिरफ्त में रहा. कश्मीर के द्रास में न्यूनतम तापमान शून्य से 15.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उधर, उत्तराखंड में गुरुवार को इस सीजन का सर्वाधिक हिमपात हुआ, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 6:46 AM
नयी दिल्‍ली : कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में गुरुवार को भारी बर्फबारी हुई. वहीं, पूरा उत्तर भारत गुरुवार को शीतलहर की गिरफ्त में रहा. कश्मीर के द्रास में न्यूनतम तापमान शून्य से 15.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उधर, उत्तराखंड में गुरुवार को इस सीजन का सर्वाधिक हिमपात हुआ, जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है.
केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर समेत अनेक इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. हिमपात से खुश पर्यटक चमोली में स्थित प्रसिद्ध स्की रिजार्ट औली की तरफ उमड़ पड़े हैं. इधर, हिमाचल में भी अत्यधिक ठंड पड़ रही है. 16 दिसंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version