अक्तूबर 2019 में डेढ़ करोड़ यूजर्स ने रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवाओं में लॉग इन किया

नयी दिल्लीः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि अक्तूबर 2019 के दौरान डेढ़ करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं ने रेलवे स्टेशनों पर प्रदान की जाने वाली मुफ्त वाई-फाई सेवाओं में लॉग इन किया. गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय रेल में 6471 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 3:44 PM
नयी दिल्लीः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि अक्तूबर 2019 के दौरान डेढ़ करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं ने रेलवे स्टेशनों पर प्रदान की जाने वाली मुफ्त वाई-फाई सेवाओं में लॉग इन किया. गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय रेल में 6471 स्टेशनों पर वाई-फाई सेवाएं मुहैया कराने का प्रस्ताव है.
उन्होंने बताया कि मार्च 2020 तक 5816 स्टेशनों में और मार्च 2021 तक शेष 655 स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है. गोयल ने बताया तीन दिसंबर 2019 तक 5491 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2019 के दौरान कुल 1,51,45,433 उपयोगकर्ताओं ने भारतीय रेल के रेलवे स्टेशनों पर प्रदान की जाने वाली मुफ्त वाई-फाई सेवाओं में लॉग इन किया
. एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में गोयल ने बताया कि रेल मंत्रालय के तहत आने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम रेलटेल नि:शुल्क वाई-फाई सेवाएं उपलब्ध कर, रेलवे स्टेशनों को डिजिटल हब में बदल रहा है. गोयल ने बताया कि तीन दिसंबर 2019 तक 5491 स्टेशनों पर यह सुविधा कारपोरेट सामाजिक दायित्व या विभिन्न संगठनों द्वारा परोपकारी कोष और सरकारी निधियों के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है.

Next Article

Exit mobile version