नोएडा : पति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पत्नी ने पांच साल की बच्ची की हत्या की फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी पवेलियन कोर्ट का है. 33 साल के भरत. जे सितंबर में ही नेपाल के काठमांडू से दिल्ली आये थे. काठमांडू में भरत बिग मार्ट में काम करते थे. भरत के भाई दिल्ली साकेत में पायटल बनने की तैयारी कर रहे थे जिसके लिए वह कोचिंग करते थे.
पति द्वारा आत्महत्या किए जाने के पश्चात पत्नी ने की बच्ची सहित आत्महत्या। उक्त संबंध में @CoCity1stNoida द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut @sspnoida pic.twitter.com/bYNsgCZOvd
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) December 13, 2019