दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन, 35 छात्र घायल; 11 अस्पताल में भर्ती

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को जामिया विश्वविद्यालय के समीप नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक हो जाने पर स्थिति से निपटने के पुलिस के तौर तरीके के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए पुराने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर बहुत सारे लोग पहुंच गये. आईटीओ इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2019 10:27 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को जामिया विश्वविद्यालय के समीप नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक हो जाने पर स्थिति से निपटने के पुलिस के तौर तरीके के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए पुराने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर बहुत सारे लोग पहुंच गये. आईटीओ इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने इसका आह्वान किया था. अन्य छात्र निकायों ने भी इस आह्वान का समर्थन किया. रविवार को उससे पहले जामिया विश्वविद्यालय के पास प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी थी और उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई थी. पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया में घुसी. उसने कहा कि उसने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जो कथित रूप से हिंसा में शामिल थे. लेकिन, जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि विद्यार्थी हिंसा में शामिल नहीं थे. गौरतलब है कि हिंसा में 35 विद्यार्थी हो गयेजिन्हें होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया उनमें से 11 भर्ती को वहां भर्ती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version