हिंसाग्रस्त असम में मदद की राह देख रहे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू
नयी दिल्लीः संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच मदद की राह देख रहे लोगों के लिए सरकार ने सोमवार कोहेल्पलाइन नंबर जारी किए. केंद्रीय बलों में शामिल एनडीआरएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी राज्य की राजधानी गुवाहाटी में हैं. राज्य स्तरीय बल आपदा प्रतिक्रिया बल और नागरिक सुरक्षा बल हैं. राज्य […]
नयी दिल्लीः संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच मदद की राह देख रहे लोगों के लिए सरकार ने सोमवार कोहेल्पलाइन नंबर जारी किए. केंद्रीय बलों में शामिल एनडीआरएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी राज्य की राजधानी गुवाहाटी में हैं.
राज्य स्तरीय बल आपदा प्रतिक्रिया बल और नागरिक सुरक्षा बल हैं. राज्य स्तरीय आपदा अभियान केंद्र दिसपुर में स्थित है और उसका संपर्क नंबर है: 1079 तथा 9401044617. कामरुप में जिला स्तरीय आपात अभियान केंद्र के फोन नंबर हैं 1077 तथा (0361) 2733052. संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में असम में लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
विभिन्न शहरों में आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा. बता दें कि आज भी गुवाहाटी सहित अन्य क्षेत्रों में माहौल सामान्य है.