21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामिया की कुलपति ने कहा- विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं

नयी दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने सोमवार को कहा कि परिसर में पुलिस की मौजूदगी को विश्वविद्यालय बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. अख्तर ने यह भी कहा कि जामिया प्रशासन किसी भी राजनीतिक शख्स को विश्वविद्यालय में […]

नयी दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने सोमवार को कहा कि परिसर में पुलिस की मौजूदगी को विश्वविद्यालय बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

अख्तर ने यह भी कहा कि जामिया प्रशासन किसी भी राजनीतिक शख्स को विश्वविद्यालय में आने की अनुमति नहीं देगा और सिर्फ मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ ही समन्वय करेगा. अख्तर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, पुलिस बिना अनुमति के परिसर में दाखिल हुई थी. हम परिसर में पुलिस की मौजूदगी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने अपनी बर्बरता से छात्र-छात्राओं को डराया. विश्वविद्यालय की संपत्ति को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और छात्र-छात्राओं पर पुलिस की कार्रवाई के संबंध में हम प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. हम उच्च स्तरीय जांच चाहते हैं.

मैं पहले ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव से बात कर चुकी हूं और उन्हें स्थिति के बारे में बता चुकी हूं. विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक सोमवार को स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलायी गयी थी. उन्होंने कहा, छात्रों के मनोबल को जो क्षति पहुंची है, उसका क्या? मानव संसाधन विकास मंत्री से अपील की जायेगी कि जो कार्रवाई हुई, उसमें गलती किसकी है, वह इसका पता लगायें. हमने पहले ही छुट्टी घोषित कर दी थी क्योंकि हम अपने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रखना चाहते थे. कुलपति ने कहा, हम किसी भी छात्र-छात्रा को छात्रावास खाली करने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसमें हम उनकी मदद करेंगे. हम क्षति का आकलन कर रहे हैं. हम किसी भी राजनीतिक संगठन से जुड़े नहीं हैं और हम यहां किसी को भी आने की मंजूरी नहीं देंगे.

जामिया के रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी ने कहा, यह युद्ध जैसी स्थिति थी. हमने गोलीबारी करने के मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त से सवाल किया और उन्होंने इनकार किया. परिसर के भीतर से पुलिसकर्मियों पर कोई पथराव नहीं हुआ है. अगर कुछ बाहरी लोगों ने ऐसा किया है तो हमारे पास इसकी पुष्टि करने का कोई साधन नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें