केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर चर्चा के लिए अमित शाह से मांगा समय

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से उन्होंने समय मांगा है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली की बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं. दिल्ली में तुरंत शांति बहाल की जानी चाहिए. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 7:05 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से उन्होंने समय मांगा है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली की बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं. दिल्ली में तुरंत शांति बहाल की जानी चाहिए. इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलने का समय मांगा है. गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के समीप न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पुलिस के साथ झड़प हो गयी, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की चार बसों और दो पुलिस वाहनों में आग लगा दी. झड़प में छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मी समेत करीब 60 लोग घायल हो गये. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन उन पर गोलियां चलाने की बात से इनकार किया है.

हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें कथित तौर पर पुलिस गोलीबारी करती हुई, विश्वविद्यालय के बाथरूम में घायल छात्र और लहुलुहान हालत में छात्र दिखायी दे रहे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने झड़पों के दौरान किसी के हताहत होने की खबरों से इनकार किया है. पुलिस कार्रवाई के खिलाफ विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को कड़कड़ाती ठंड में जामिया के प्रवेश द्वार के बाहर कमीज उतारकर प्रदर्शन भी किया. केजरीवाल ने रविवार को भी कहा था कि इस तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया था, किसी को भी हिंसा नहीं करनी चाहिए. किसी भी तरह की हिंसा स्वीकार्य नहीं है. प्रदर्शन शांतिपूर्ण होने चाहिए.

आप नेता संजय सिंह ने भी लेागों ने शांति बनाये रखने और हिंसा ना करने की अपील की. सिंह ने कहा, हम लोगों से अपील करते हैं कि हिंसा ना करें और लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठायें. हम जामिया में दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी हिंसा की भी निंदा करते हैं. अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद से यही रवैया अपनाया जा रहा है और यह दिल्ली पुलिस का भी असली चरित्र दिखाता है. उन्होंने कहा, शांति कायम करना समय की मांग है. मामले की जांच की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version