स्कूल वैन का चालक करता था बच्ची से छेड़खानी,गिरफ्तार
नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में एक पांच साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खबर है कि एक स्कूल वैन का चालक बच्ची को स्कूल छोड़ने जाने के क्रम में उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था. बताया जा रहा है कि दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में सरकारी स्कूल की एक पांच […]
नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में एक पांच साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खबर है कि एक स्कूल वैन का चालक बच्ची को स्कूल छोड़ने जाने के क्रम में उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था. बताया जा रहा है कि दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में सरकारी स्कूल की एक पांच वर्षीय छात्रा के साथ चालक ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की.
पुलिस ने बताया कि चालक का नाम विपिन (33) है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना लगभग दस दिन पहले हुयी थी. तब से लड़की स्कूल जाने से मना कर रही थी. और समय बीतने के बावजूद भी वह स्कूल जाने के प्रति अनिच्छुक बनी रही. उन्होंने बताया कि उसने आज भी स्कूल जाने से मना कर दिया और वैन को देख कर डर गयी. जब उसकी मां ने उससे कारण पूछा तो उसने बताया कि वैन के चालक ने उसे गलत तरीके से छुआ था.