CAA पर तांडवः असम सरकार ने गुवाहाटी से कर्फ्यू हटाया, ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा बहाल
गुवाहाटीः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर के कई हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन के बीच असम से बड़ी खबर आई है. गुवाहाटी से मंगलवार की सुबह से कर्फ्यू को हटा लिया गया है. इतना ही नहीं, गुवाहाटी में ब्रॉडबैंड सेवाओं को भी फिर से शुरू कर दिया गया है. डिब्रूगढ़ में सुबह 6 […]
गुवाहाटीः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर के कई हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन के बीच असम से बड़ी खबर आई है. गुवाहाटी से मंगलवार की सुबह से कर्फ्यू को हटा लिया गया है. इतना ही नहीं, गुवाहाटी में ब्रॉडबैंड सेवाओं को भी फिर से शुरू कर दिया गया है. डिब्रूगढ़ में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है.
Curfew in #Guwahati ,#Assam completely withdrawn from 6 am today. Broadband services resumed. pic.twitter.com/XaFGPcXRpl
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) December 17, 2019
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया. गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ असम में पिछले कई दिनों से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा था. एहतियातन प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया था और इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया था. हिंसक घटनाओं के सिलसिले में अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रदर्शन के दौरान पांच लोगों की मौत भी हो गई है. असम में 22 दिसंबर तक स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया है.
The curfew imposed in Dibrugarh district in the wake of major protests across the state over the Citizenship (Amendment) Act, 2019, was on Tuesday relaxed from 6 am to 8 pm by the district administration
Read @ANI story | https://t.co/7LSblq0IHX pic.twitter.com/EebzV2E2y1
— ANI Digital (@ani_digital) December 17, 2019
प्रदर्शन ने लिया राजनीतिक रूप
छात्रों के द्वारा जारी प्रदर्शन के बीच इस मसले पर राजनीति भी चल रही है. सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंडिया गेट पर सांकेतिक धरना दिया और मोदी सरकार पर हमला बोला. ये विरोध प्रदर्शन जामिया में छात्रों पर की गई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ था. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी तरह के प्रदर्शन में शामिल ना हो.