स्वाति मालीवाल को अस्पताल से मिली छुट्टी, बोलीं- जामिया में पुलिस कार्रवाई लोकतंत्र के लिए खतरनाक
नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मंगलवार को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. उन्हें 13 दिन की भूख हड़ताल के बाद हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मालीवाल दुष्कर्मियों को सजा मिलने के छह महीने के अंदर मृत्युदंड दिये जाने की मांग को लेकर […]
नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मंगलवार को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. उन्हें 13 दिन की भूख हड़ताल के बाद हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मालीवाल दुष्कर्मियों को सजा मिलने के छह महीने के अंदर मृत्युदंड दिये जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, शरीर में अब भी बेहद कमजोरी है, लेकिन आज मैं बेहतर महसूस कर रही हूं. 13 दिन का उपवास खत्म हो गया, लेकिन हौसला और बुलंद हुआ है. देश में दुष्कर्म के खिलाफ सख्त सिस्टम बनवा के ही मानेंगे. जय हिंद!
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिसिया कार्रवाई की आलोचना करते हुए मालीवाल ने छात्राओं से किसी भी तरह की शिकायत होने पर आयोग का रुख करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, प्रदर्शन हमेशा शांतिपूर्ण होना चाहिए. लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों के साथ की गयी पुलिस बर्बरता दुखद है. यह लोकतंत्र के लिए अत्यंत खतरनाक है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही शांति का माहौल बन जायेगा. किसी लड़की को कोई शिकायत हो तो वह कृपया हमसे संपर्क करे.