फडणवीस हताशा के चलते छेड़छाड़ किए हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं : पृथ्वीराज चव्हाण

मुंबईः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हताशा के चलते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों के प्रदर्शन के छेड़छाड़ किए हुए वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करने का बुधवार को आरोप लगाया. चव्हाण ने कहा कि फडणवीस को नफरत से भरी सूचनाओं के प्रसार से बचना चाहिए. फडणवीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 12:40 PM
मुंबईः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हताशा के चलते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों के प्रदर्शन के छेड़छाड़ किए हुए वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करने का बुधवार को आरोप लगाया. चव्हाण ने कहा कि फडणवीस को नफरत से भरी सूचनाओं के प्रसार से बचना चाहिए.
फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. उन्होंने ऑल्ट न्यूज की एक खबर टैग की जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंदू विरोधी नारे नहीं लगाए थे.
चव्हाण ने ट्वीट में कहा, यह देखना दुखद है कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हताशा में आकर छेड़छाड़ वाले वीडियो पोस्ट कर रहे है. उनको या उनके कार्यालय को वीडियो की प्रामाणिकता जांचनी चाहिए. गौरतलब है कि जिस कथित छेड़छाड़ वाले वीडियो का चव्हाण ने संदर्भ दिया, उसे फडणवीस सहित कई भाजपा नेताओं ने पिछले दो दिन में ट्वीट किया.
पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने लिखा, पूर्व गृह मंत्री और विपक्ष के जिम्मेदार नेता के तौर पर उन्हें नफरत से भरी और संभावित फर्जी सूचनाओं के प्रसार से बचना चाहिए. रविवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एएमयू के सैकड़ों छात्रों की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. उन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े थे.

Next Article

Exit mobile version