19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागपुर के मेयर पर हमले को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर बरसी भाजपा

नागपुरः भाजपा नेता सुधीर मुंगंटीवार ने नागपुर के महापौर संदीप जोशी पर हुए हमले पर बुधवार को चिंता जाहिर की और कहा कि यह राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रख पाने में उद्धव ठाकरे नीत सरकार की विफलता दिखाता है. जोशी मंगलवार रात करीब 12 बजे के आस-पास वर्धा रोड पर खुदपर हुए हमले में […]

नागपुरः भाजपा नेता सुधीर मुंगंटीवार ने नागपुर के महापौर संदीप जोशी पर हुए हमले पर बुधवार को चिंता जाहिर की और कहा कि यह राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रख पाने में उद्धव ठाकरे नीत सरकार की विफलता दिखाता है. जोशी मंगलवार रात करीब 12 बजे के आस-पास वर्धा रोड पर खुदपर हुए हमले में बाल-बाल बच गए थे जब मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने उनकी कार पर गोलियां चलाई थीं.
पुलिस ने बताया कि जोशी अपनी शादी की सालगिरह मना कर लौट रहे थे जब उनपर यह हमला किया गया. पुलिस ने बताया कि उनकी एसयूवी पर तीन गोलियां चलाईं गईं लेकिन उन्हें किसी तरह की चोट नहीं पहुंची. गाड़ी जोशी खुद चला रहे थे. राज्य विधानसभा में घटना पर चिंता जताते हुए मुंगंटीवार ने कहा,यह गंभीर मामला है
.यह राज्य में कानून-व्यवस्था बरकरार रखने में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की विफलता को दर्शाता है. पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में जब भाजपा सत्ता में थी, विपक्ष हमेशा से एक पूर्णकालिक गृह मंत्री की मांग करता रहा. लेकिन मौजूदा महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार ने पूर्णकालिक गृह मंत्री नियुक्त ही नहीं किया है.
यह नागपुर के महापौर पर हुए हमले जैसी अन्य घटनाओं के संबंध में बहुत अहम हो जाता है. मुंगंटीवार ने तंज कसा, अगर (तत्कालीन विपक्षी पार्टी) कांग्रेस और राकांपा द्वारा पूर्णकालिक गृह मंत्री नियुक्त करने को लेकर की गई मांगों का हिसाब रखा जाए, तो यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड बन जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें