Loading election data...

पटनायक संशोधित नागरिकता अधिनियम के समर्थन में, लेकिन एनआरसी के खिलाफ

भुवनेश्वर : ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ बीजद एनआरसी का समर्थन नहीं करता, हालांकि पार्टी संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करती है क्योंकि यह सिर्फ विदेशियों पर लागू होता है, भारतीयों पर नहीं. उन्होंने ओड़िशा के लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर यकीन नहीं करें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 6:50 PM

भुवनेश्वर : ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ बीजद एनआरसी का समर्थन नहीं करता, हालांकि पार्टी संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करती है क्योंकि यह सिर्फ विदेशियों पर लागू होता है, भारतीयों पर नहीं.

उन्होंने ओड़िशा के लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर यकीन नहीं करें और शांति बनाये रखें. पटनायक ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, संशोधित नागरिकता कानून का भारतीयों से कोई लेना देना नहीं है. यह सिर्फ विदेशियों पर लागू होता है. लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में बीजद सांसदों ने यह साफ किया है कि हमलोग एनआरसी का समर्थन नहीं करते हैं.

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही राज्य की राजधानी में लोगों ने कानून के विरोध में शांतिपूर्ण रैली निकाली थी और पटनायक से अनुरोध किया था कि वह संशोधित नागरिकता कानून एवं राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) पर बीजद सरकार का रुख स्पष्ट करें.

Next Article

Exit mobile version