मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु में गुरुवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी. सूत्रों की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन पर काबू करने लिए पुलिस की ओर से गोली चलायी गयी थी, जिसमें गोली में दो लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मंगलुरु उत्तर पुलिस थाने पर कब्जा करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए गोलीबारी की गयी. पुलिस ने पुष्टि की कि दो लोग पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान जलील कुदरोली (49) और नौशीन (23) के तौर पर की गयी है.