पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए 41वां जत्था रवाना
जम्मू: अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए आज श्रद्धालुओं का 114 लोगों का एक छोटा जत्था जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन वाहनों में सवार 41वें जत्थे में 50 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल हैं. यह आज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर जम्मू के भगवती नगर आधार […]
जम्मू: अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए आज श्रद्धालुओं का 114 लोगों का एक छोटा जत्था जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन वाहनों में सवार 41वें जत्थे में 50 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल हैं.
यह आज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ.उन्होंने बताया कि जत्था पहले ही पटनीटाप को पार कर चुका है और आज शाम तक यह बालटाल तथा पहलगाम आधार शिविर पहुंच जाएगा.
आज के जत्थे के साथ ही जम्मू आधार शिविर से अब तक 54 हजार 146 तीर्थयात्री अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं.
इस बीच, यहां के भगवती नगर आधार शिविर से 691 तीर्थयात्रियों का जत्था 15 वाहनों में सवार होकर पुंछ जिला स्थित बूढा अमरनाथ के लिए रवाना हुआ.