नयी दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में केवल एक व्यक्ति की ही सुनी जा रही है. दूसरों की आवाज को दबा दिया जा रहा है.राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार किसी को बोलने नहीं दे रही है. दरअसल राहुल गांधी से संवाददाताओं ने संसद की कार्यवाही के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा देश में केवल मोदी की सुनी जाती है. दूसरों को वह बोलने ही नहीं देते हैं.
गौरतलब हो कि आज लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने की बात को लेकर कांग्रेस और विपक्ष के कई पार्टियों ने जोरदार हंगामा किया. कांग्रेस ने देश में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर लोकसभा में प्रश्नकाल को स्थगित कर चर्चा करनी की मांग की. विपक्ष ने सरकार को इसी बात पर घेरते हुए हंगामा किया. एक बार तो कांग्रेस के कई सांसद वेल में उतर गये. कांग्रेस के सांसदों में राहुल गांधी भी शामिल थे.
राहुल गांधी जब संसद से बाहर आये तो संवाददाताओं ने उन्हें घेर लिया और उनसे संसद में हंगामा के बारे में बात करनी चाही. राहुल ने इस पर मीडिया के सामने कहा कि देश में केवल एक ही व्यक्ति की सुनी जा रही है. मोदी सरकार के लोग औरों को बोलने ही नहीं देते हैं.
राहुल ने कहा,हम चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं. सरकार की मानसिकता बन गई है कि चर्चा स्वीकार्य नहीं है. सभी लोग ऐसा महसूस कर रहे हैं, पार्टी ऐसा महसूस कर रही है, हम ऐसा महसूस कर रहे हैं, सभी लोग ऐसा मानते हैं. कांग्रेस ने देश में बढ़ती साम्प्रदायिक घटनाओं पर चर्चा की मांग को लेकर आज लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. लेकिन हमारी नहीं सुनी जा रही है. मोदी सरकार चर्चा से भाग रही है.