Loading election data...

गुरूद्वारे पर कब्‍जे को लेकर HSGPC समर्थक और पुलिस में झडप

नयी दिल्‍ली: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में बुधवार को गुरूद्वारे पर कब्‍जे को लेकर सिख समुदाय के दो गुटों के बीच हंगामा हो गया. गुरूद्वारे पर कब्‍जा करने के लिए हरियाण गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी (HSGPC) के समर्थक रोड शो करते हुए गुरूद्वारे की ओर बढे चले जा रहे थे. पुलिस ने समर्थकों को रास्‍ते में रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 2:52 PM

नयी दिल्‍ली: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में बुधवार को गुरूद्वारे पर कब्‍जे को लेकर सिख समुदाय के दो गुटों के बीच हंगामा हो गया. गुरूद्वारे पर कब्‍जा करने के लिए हरियाण गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी (HSGPC) के समर्थक रोड शो करते हुए गुरूद्वारे की ओर बढे चले जा रहे थे. पुलिस ने समर्थकों को रास्‍ते में रोक दिया है. समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पडा. पुलिस ने समर्थकों पर आंसूगैस के गोल छोडे और डंडा भी चलाया.

क्‍या है मामला

हरियाण के गुरूद्वारे पर पंजाब गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी (SGPC) नियंत्रण था. लेकिन पिछले दिनों फैसला लिया गया कि अब हरियाण के किसी भी गुरूद्वारे पर पंजाब प्रबंधन कमेटी का अधिकार नहीं रहेगा. ऐसे में कुरूक्षेत्र में गुरूद्वारे पर अपना कब्‍जा जमाने के लिए हरियाण प्रबंधन कमेटी के सदस्‍य नारे लगाते हुए गुरूद्वारे की ओर बढ रहे थे. उनका कहना था कि जब फैसला हो गया है तक हरियाण के गुरूद्वारे में पंजाब प्रबंधन कमेटी का अधिकार क्‍यों रहेगा.

क्‍यों रोका पुलिस ने

कुरूक्षेत्र के जिस गुरूद्वारे पर कब्‍जा जमाने हरियाणा प्रबंधन कमेटी के समर्थक जा रहे थे. उस गुरूद्वारे में पहले से पुराने पंजाब प्रबंधन कमेटी के सदस्‍य मौजूद थे. पुलिस का मानना था कि अगर हरियाण प्रबंधन समिति के समर्थन वहां पहुंच जाते हैं जाते हैं तक दोनों गुटों में हिंसक झडप होने की संभावनायें प्रबल थी. ऐसे में विधि-व्‍यवस्‍था बनाये रखने की गरज से पुलिस ने बल प्रयोग कर एक गुट को रास्‍ते में ही रोक दिया है.

हालांकिहरियाणाप्रबंधन कमेटी के लोग किसी भी सूरत में गुरूद्वारे पर कब्‍जा करना चाहते हैं और वहां से पंजाब प्रबंधन कमेटी के लोगों को हटाना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version