2008 जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में 4 दोषियों के लिए आज होगा सजा का ऐलान, धमाकों में 71 की गयी थी जान

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर में 2008 के बम विस्फोट कांड के चार दोषियों को विशेष अदालत आज सजा सुनाएगी. 13 मई 2008 को जयपुर के परकोटे में हुए इस हमले में 71 लोग मारे गए और 185 घायल हुए थे. विशेष अदालत ने गुरुवार को दोषियों की सजा के बाबत बहस सुनी थी. दोषी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 11:11 AM
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर में 2008 के बम विस्फोट कांड के चार दोषियों को विशेष अदालत आज सजा सुनाएगी. 13 मई 2008 को जयपुर के परकोटे में हुए इस हमले में 71 लोग मारे गए और 185 घायल हुए थे. विशेष अदालत ने गुरुवार को दोषियों की सजा के बाबत बहस सुनी थी.
दोषी आतंकियों के वकील ने चारों को सजा में रियायत देने की मांग की. वहीं सरकारी वकील ने जज से की दोषियों को कम से कम फांसी की सजा देने की मांग रखी. सरकारी वकील श्रीचंद ने बताया कि कोर्ट शुक्रवार शाम चार बजे सजा का ऐलान करेगा.
कोर्ट ने बुधवार को मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सलमान तथा सैफुर्रहमान को दोषी करार दिया था, जबकि एक अन्य आरोपित शाहबाज हुसैन को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था. मामले में इन पांचों के अलावा भी दो और आरोपित थे, जो उसी साल दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए. पांच अन्य अभी भी फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version