दिल्ली पुलिस नाम का फेसबुक पेज शुरू,पूर्वोत्तर के लोगों की करेगा मदद
नयी दिल्ली:गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने आज राज्यसभा में बताया कि पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ होने वाली अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए 9 मई 2014 को दिल्ली पुलिस नाम से फेसबुक पेज शुरु किया गया है.किरण रिजिजु ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. […]
नयी दिल्ली:गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने आज राज्यसभा में बताया कि पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ होने वाली अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए 9 मई 2014 को दिल्ली पुलिस नाम से फेसबुक पेज शुरु किया गया है.किरण रिजिजु ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर के लोगों की मदद के लिए 9 मई 2014 को दिल्ली पुलिस नामक फेसबुक पेज शुरु किया गया है. छात्रों और स्वयंसेवकों में से 34 प्रतिनिधियों को पूर्वोत्तर राज्यों के लिए दिल्ली पुलिस प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.
गृह राज्य मंत्री ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ अपराध की घटनाओं के संबंध में संवेदनशील बनाया गया है और ऐसी घटनाओं को बार-बार होने से रोकने के लिए पहले से ही उपाय करने की सलाह दी गई है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्रों और अन्य निवासियों की समस्याओं के हल के लिए दिल्ली पुलिस ने सक्रिय पहल की है. साथ ही 14 फरवरी 2014 को एक विशेष हेल्पलाइन संख्या 1093 की शुरुआत भी की गई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के निवासियों के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ भी काम कर रहा है.