Royal Enfield से पटाखे जैसी आवाज निकलने पर हरियाणा में कटा 32 हजार का चालान

जींद : नरवाना शहर की सड़कों पर बुलेट मोटसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालकर नगरवासियों में दहशत का माहौल पैदा करने पर एक बुलेट मोटरसाइकिल का 32 हजार रुपये का चालान कर उसे जब्त कर लिया गया. यातायात पुलिस के प्रभारी एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 6:32 PM

जींद : नरवाना शहर की सड़कों पर बुलेट मोटसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालकर नगरवासियों में दहशत का माहौल पैदा करने पर एक बुलेट मोटरसाइकिल का 32 हजार रुपये का चालान कर उसे जब्त कर लिया गया.

यातायात पुलिस के प्रभारी एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक शहर के अंदर काफी समय से बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकाल रहे थे. यातायात पुलिस से लोगों ने इसकी शिकायत की.

उन्होंने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल चालक तेजी से बाइक भगाते हुए पुराना बस स्टैंड की ओर गए, जिसके बाद उन्होंने सिपाही संजय कुमार के साथ पीछा कर उन्हें पकड़ा. उन्होंने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल का 32 हजार रुपये का चालान काटा गया है.

Next Article

Exit mobile version