सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विमान में बुक सीट न देने पर कराई शिकायत दर्ज, क्रू मेंबर पर लगाया खराब व्यवहार का आरोप

भोपालः भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दिल्ली से भोपाल आने के दौरान एक निजी विमान सेवा की सेवाओं में कमी और कर्मचारियों के खराब व्यवहार की शिकायत यहां विमानतल पर दर्ज करवाई है. प्रज्ञा ने स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से भोपाल आने के बाद शनिवार शाम को विमानतल निदेशक को अपनी शिकायत दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 12:08 PM

भोपालः भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दिल्ली से भोपाल आने के दौरान एक निजी विमान सेवा की सेवाओं में कमी और कर्मचारियों के खराब व्यवहार की शिकायत यहां विमानतल पर दर्ज करवाई है. प्रज्ञा ने स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से भोपाल आने के बाद शनिवार शाम को विमानतल निदेशक को अपनी शिकायत दी.

भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के निदेशक अनिल विक्रम ने कि मुझे सीट आवंटन को लेकर शिकायत मिली है. हम सोमवार को इस मामले को देखेंगे. सूत्रों ने बताया कि अपनी सीट के आवंटन से नाराज प्रज्ञा भोपाल हवाई अड्डा पहुंचने के बाद भी कुछ समय तक विमान में बैठी रहीं. उन्होंने कहा कि हमारे अनुरोध के बाद आखिरकार वह नीचे उतरीं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.

बाद में प्रज्ञा ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने विमान में धरना नहीं दिया. मैंने अधिकारियों को बताया कि वास्तव में स्पाइस जेट विमान सेवा का स्टाफ यात्रियों के साथ सही व्यवहार नहीं करता है. उन्होंने मेरे साथ पहले भी ठीक से बर्ताव नहीं किया था और आज भी उनका व्यवहार अच्छा नहीं था.

प्रज्ञा ने कहा, उन्होंने मुझे बुक की गई सीट नहीं दी. मैंने उनसे नियम दिखाने के लिये कहा और नहीं दिखाने पर अंत में मैंने निदेशक को बुलाया और अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Next Article

Exit mobile version