16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CAA के खिलाफ कांग्रेस का ””सत्याग्रह””, राहुल-प्रियंका ने लोगों से की राजघाट पर जुटने की अपील

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को युवाओं, छात्रों तथा अन्य लोगों से राजघाट पर पार्टी के ”सत्याग्रह” में शामिल होने का आह्वान किया है. कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में सोमवार को दिन में सत्याग्रह का आयोजन […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को युवाओं, छात्रों तथा अन्य लोगों से राजघाट पर पार्टी के ”सत्याग्रह” में शामिल होने का आह्वान किया है. कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में सोमवार को दिन में सत्याग्रह का आयोजन किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”प्रिय छात्रों और युवाओं, क्या यह काफी नहीं है कि हम भारत की अनुभूति करें. यह वह समय है जब आपको दिखाना होगा कि आप नफरत के जरिये देश को बर्बाद होने देंगे या नहीं होने देंगे."

उन्होंने कहा, ”राजघाट पर दिन में तीन बजे मेरे साथ सत्याग्रह में शामिल होइए, ताकि मोदी-शाह की ओर से शुरू की गयी नफरत और हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया जाये.” प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ”यह देश एक साझा रिश्ता है, साझा ख्वाब है. इस मिट्टी को हमने मेहनतों के रंग से सींचा है. संविधान हमारी शक्ति है.” उन्होंने कहा, ”देश को ‘फूट डालो और राज करो’ की राजनीति से बचाना है. आइए, आज दोपहर 3 बजे से बापू की समाधि राजघाट पर मेरे साथ संविधान पाठ का हिस्सा बनिए."

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें