मध्य प्रदेश और राजस्थान में लागू नहीं होने देंगे CAA, कमलनाथ और गहलोत ने किया एलान
नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि वे अपने राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं होने देंगे. कांग्रेस की ओर से यहां आयोजित सत्याग्रह में कमलनाथ ने कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार इसे ठुकराती है. हम भारत के संविधान और संस्कृति का […]
नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि वे अपने राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं होने देंगे. कांग्रेस की ओर से यहां आयोजित सत्याग्रह में कमलनाथ ने कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार इसे ठुकराती है. हम भारत के संविधान और संस्कृति का सम्मान करते हुए इस कानून का पालन नहीं करेंगे.’
गहलोत ने कहा, ‘आज देश में भय और हिंसा का माहौल है. लोकतंत्र खतरे में है. एनआरसी को लेकर एक तरफ प्रधानमंत्री पूरे देश को गुमराह कर रहे हैं. हमारे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं. दूसरी तरफ गृह मंत्री चार महीने से कह रहे थे कि पूरे देश में एनआरसी को लागू करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘यह देश कभी आरएसएस के एजेंडे को भी कभी स्वीकार नहीं करेगा. राजस्थान में नागरिकता संशोधन लागू नहीं होगा और न ही एनआरसी लायी जायेगी. यह हमारी संविधान की मूल भावना के खिलाफ है.’