हरियाणा: अनिल विज के जनता दरबार पहुंची महिला, बोली- मैंने अपने पति को मार डाला, सजा दो
अंबाला: हरियाणा के अंबाला से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक महिला ने दावा किया है कि उसने अपने पति की हत्या दो साल पहले कर दी थी. उसने हरियाणा सरकार से मांग की है कि उसे उसके पति की हत्या के एवज में जरूरी सजा दी जाए. महिला सच कह रही है या […]
अंबाला: हरियाणा के अंबाला से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक महिला ने दावा किया है कि उसने अपने पति की हत्या दो साल पहले कर दी थी. उसने हरियाणा सरकार से मांग की है कि उसे उसके पति की हत्या के एवज में जरूरी सजा दी जाए. महिला सच कह रही है या नहीं, या क्या महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है, पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है.
गृहमंत्री अनिल विज को सौंपा पत्र
दरअसल, हरियाणा के अंबाला में वहां के गृहमंत्री अनिल विज जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे. तभी जनता दरबार में एक महिला आई. उसने गृहमंत्री अनिल विज को एक पत्र सौंपा जिसमें महिला कबूल कर रही है कि उसने तकरीबन दो साल पहले अपने पति की हत्या कर दी थी. उसने पत्र में ये भी लिखा कि, इस जुर्म के लिए वो दंडित होना चाहती है. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस महिला को थाने ले गयी.
Satish Kumar, Station House Officer (SHO), Mahesh Nagar police station, Ambala: We have received her confession, we will lodge FIR on its basis. We will investigate whether she is telling the truth or not. Appropriate action will be taken. (24.12.19) https://t.co/67oIqtXBza pic.twitter.com/GBzQTSrmIg
— ANI (@ANI) December 24, 2019
पुलिस छानबीन में जुट गयी है
इस बीच, इस पूरे मामले पर अंबाला स्थित महेश नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ, सतीश कुमार का बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत में सतीश कुमार ने कहा कि हमें महिला का बयान मिल गया है. हम बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि, ये जांच का विषय है कि महिला सच कह रही है या नहीं. सतीश कुमार ने कहा कि, दोषी पाये जाने पर ही महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.