CAA के खिलाफ युवा मैदान में डटे रहें: प्रियंका गांधी
नयी दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन और अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के युवा इस सरकार के सामने मैदान में डटे रहेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ क्रोनोलोजी समझिए आप. पहले वो आपसे दो […]
नयी दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन और अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के युवा इस सरकार के सामने मैदान में डटे रहेंगे.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ क्रोनोलोजी समझिए आप. पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियों का वादा करेंगे, फिर वो सरकार बनाएंगे, फिर वो आपके विश्वविद्यालयों को बर्बाद करेंगे, फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे, फिर आप प्रदर्शन करेंगे, फिर वो आपको “फूल” बोलेंगे.’ प्रियंका ने कहा कि इसके बावजूद यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा.
गौरतलब है कि कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून को ‘असंवैधानिक’ करार दे रही है.इसे और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर वह सरकार पर लगातार हमले बोल रही है.