चेनाब में बहा बीएसएफ का जवान
नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक तैनात बीएसएफ का एक जवान चेनाब नदी की धारा में बह गया जिसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आज सुबह उसे पकड लिया. आज तडके हुई घटना के तुरंत बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जवान को वापस पाने के लिए अपने समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स से फ्लैग […]
नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक तैनात बीएसएफ का एक जवान चेनाब नदी की धारा में बह गया जिसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आज सुबह उसे पकड लिया.
आज तडके हुई घटना के तुरंत बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जवान को वापस पाने के लिए अपने समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स से फ्लैग मीटिंग करने को कहा. बीएसएफ के प्रमुख डी. के. पाठक ने कहा, ‘हम पाकिस्तान रेंजर्स के साथ संपर्क में हैं और फ्लैग मीटिंग करने की मांग की है. हमें उम्मीद है कि हमारे जवान को यथाशीघ्र सौंप दिया जाएगा.’
अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जल दस्ते के सत्यशील यादव नियंत्रण रेखा के पास अखनूर में परागवल-खाउर में तीन अन्य कर्मियों के साथ गश्ती पर निकले तभी उनकी नाव में समस्या आ गई. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर की नदी में एक संकरे क्षेत्र से जब गश्ती दल गुजर रहा था तो नाव का इंजन खराब हो गया.
उन्होंने कहा कि बीएसएफ कर्मियों को वापस लाने के लिए एक नाव भेजी गयी लेकिन यादव नदी की तेज धारा में बह गए और 400 मीटर दूर पाकिस्तान के सियालकोट सेक्टर पहुंच गए जहां रेंजर्स ने उन्हें पकड लिया. रेंजर्स के एक अधिकारी ने जवान को पकडे जाने की पुष्टि की है और कहा कि बीएसएफ कर्मी ने लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर बजावत सेक्टर में प्रवेश किया.
अधिकारी ने कहा, ‘हम उससे पूछताछ कर रहे हैं कि क्या वह गलती से हमारी तरफ आ गया या किसी मंशा से आया. हम इस बारे में बीएसएफ के संबंधित अधिकारियों से भी बात करेंगे.’