अलविदा 2019: पढ़िए उन शख्सियतों के बारे में जिन्होंने इस साल बटोरी सुर्खियां

नयी दिल्ली: साल 2019 को अब अलविदा कहने का वक्त आ गया है, साथ ही तैयारी शुरू हो गयी है नए साल के स्वागत की. इस एक साल में काफी कुछ घटा जिसने कभी सुखद अहसास कराया तो कभी रूलाया भी. कभी देश किसी मसले पर एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 1:38 PM

नयी दिल्ली: साल 2019 को अब अलविदा कहने का वक्त आ गया है, साथ ही तैयारी शुरू हो गयी है नए साल के स्वागत की. इस एक साल में काफी कुछ घटा जिसने कभी सुखद अहसास कराया तो कभी रूलाया भी. कभी देश किसी मसले पर एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो गया तो वहीं किसी मसले पर जनमत दोफाड़ हो गया. खैर, इस लेख में हम चर्चा करेंगे वैसी शख्सियतों की जिन्होंने किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरी या फिर चर्चा में रहे. इनमें राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, पर्यावरण एवं सामाजिक सरोकार, फिल्म तथा वैश्विक जगत से जुड़ी हस्तियां रहीं. चलिए जान लेते हैं इन हस्तियों के बारे में…

राजनीति से जुड़ी शख्सियत जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं

https://www.youtube.com/watch?v=PrFOCokJXv8?start=6

नरेंद्र दामोदरदास मोदी- साल 2019 में सबसे चर्चित शख्सियत बनें भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी. इस साल हुए आम चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा की 303 सीटों पर कब्जा जमाया. इसी के साथ पीएम मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी नेता बने जिन्होंने लगातार दो बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की हो.

अमित शाह- देश के नये गृहमंत्री अमित शाह इस साल दूसरे सबसे चर्चित राजनैतिक शख्सियत रहे. गुजराज के गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचेे अमित शाह ने इस साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, असम में एनआरसी लागू करने, और राष्ट्रीय नागरिकता कानून को पारित करवाने को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं.

उद्धव ठाकरे- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे साल 2019 में तीसरे सबसे चर्चित राजनैतिक शख्सियत बने. उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद जारी राजनैतिक गतिरोध के बीच उद्धव ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर बनें महाविकास आघाड़ी गठबंधन सरकार के सीएम का पद संभाला. शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के बेटे उद्धव, ठाकरे परिवार के पहले ऐसे शख्स बनें जिसने कोई संवैधानिक पद हासिल किया है.

न्यायपालिका से जुड़ी सबसे चर्चित शख्सियत

जस्टिस रंजन गोगोई- माननीय उच्चमत न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ने भी इस साल खूब सुर्खियां बटोरीं. इस साल उनकी अध्यक्षता में पांच जजों की पीठ ने वर्षो से चले आ रहे बहुप्रतीक्षित राममंदिर भूमि विवाद मामले में निर्णायक फैसला सुनाया. इसके साथ ही आधार कार्ड को लेकर उनकी अध्यक्षता वाली पीठ ने माना की निजता का अधिकार भी मूल अधिकार के अंतर्गत आता है.

सीजेआई जस्टिस शरद अरबिंद बोबड़े- न्यायपालिका से जुड़े दूसरी सबसे चर्चित शख्सियत रहे उच्चतम न्यायालय के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शरद अरबिंद बोबड़े. इन्होंने जस्टिस रंजन गोगोई की सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला. जस्टिस शरद अरबिंद बोबड़े भी उस पीठ का हिस्सा थे जिसने अयोध्या राममंदिर भूमि विवाद मामले में निर्णायक फैसला सुनाया.

सेना से जुड़ी शख्सियत जिसने इस साल सुर्खियां बटोरीं

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान- विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान इस साल सुर्खियों में छाए रहे और भारतीयों के लिए हीरो बनकर उभरे. 14 फरवरी को पुलवामा अटैक के बाद भारतीय सेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक किया. जिसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने पलटवार का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. हालांकि इस दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वो पीओके में पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़ लिए गए. बाद में अभिनंदन को रिहा कर दिया गया.

सब लेफ्टिनेंट शिवांगी- बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली सब लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना में बतौर पहली महिला पायलट शामिल हुईं. 02 दिसंबर 2019 को उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की. शिवांगी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल से हासिल की और बाद में सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया. नौसेना में बतौर महिला पायलट शामिल होने के बाद शिवांगी सुर्खियों में छाई रहीं.

फिल्म जगत से जुड़ी इस साल की चर्चित हस्तियां

अमिताभ बच्चन- सदी के महानायक के नाम से लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन को हाल ही में भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म जगत से जुड़े सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. इस वजह से अमिताभ सुर्खियों में छाए रहे. जीवन के 70वें दशक में भी पा, बदला, पिंक और तीन जैसी फिल्मों में चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमिताभ लगातार सक्रिय है.

नुसरत जहां- बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नुसरत जहां इस साल सुर्खियों में छाई रहीं. वजह उनकी फिल्में नहीं बल्कि राजनैतिक करियर और निजी जिंदगी रही. दरअसल, नुसरज जहां इस साल लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बसीरहाट लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुईं. इसके बाद हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करने से लेकर करवाचौथ मनाने तक उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. उनके सिंदूर पहनने को लेकर भी खूब बवाल हुआ.

अर्थव्यवस्था से जुड़ी इस साल की चर्चित हस्तियां

अभिजीत बनर्जी- भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को इस साल का अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जेएनयू से पढ़े अभिजीत बनर्जी हालिया दिनों में सत्तारूढ़ राजग सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करके सुर्खियों में आए थे. इसके बाद भारतीय परिधान धोती-कुर्ते में नोबेल पुरस्कार ग्रहण करने को लेकर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं.

निर्मला सीतारमण- कभी जेएनयू की छात्रा रहीं बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण इस साल नवगठित राजग सरकार में पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री बनीं. उन्होंने बतौर वित्तमंत्री पहला बजट पेश किया. हालांकि इसी दौरान देश को आर्थिक सुस्ती का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण विपक्ष के निशाने पर रहीं. प्याज की मंहगी दरों को लेकर संसद में दिए अपने बयान की वजह से निर्मला सीतारमण सुर्खियों में रहीं.

पर्यावरण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी हस्तियां

ग्रेटा थनबर्ग- स्वीडन की रहने वाली 14 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग इस साल सुर्खियों में तब आई जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के 25वें क्लाइमेट एक्शन समिट में अपनी बात रखी थी. उन्होंने दुनिया की लगातार बिगड़ती हालत के लिए विकसित देशों को निशाना बनाते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया था. टाइम मैगजीन ने 14 साल की इस पर्यावरण कार्यकर्ता को टाइम पर्सन ऑफ द इयर चुना है. ग्रेटा थनबर्ग इस साल सुर्खियों में बनी रहीं.

परमेश्वरन अय्यर- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जिन्होंने मोदी सरकार की महात्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को असल में अमलीजामा पहनाया. केंद्र सरकार ने इन्हीं को स्वच्छ भारत मिशन का प्रमुख बनाया था और लक्ष्य दिया था पांच साल में 10 करोड़ शौचालयों के निर्माण का. जो इन्होंने पूरा किया. बाद में इनको स्वच्छता और पेयजल मंत्रालय का सचिव भी बनाया गया. परमेश्वरन अय्यर असल में मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के आर्किटेक्ट रहे.

वैश्विक हस्तियां जो इस साल सुर्खियों में रहे

परवेज मुशर्रफ- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत के तीन सदस्यीय पीठ ने फांसी की सजा सुनाई. साल 2007 में पाकिस्तान के संविधान को निलंबित कर वहां आपातकाल लगाने के मामले में मुशर्रफ पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया था. इसी माह 17 दिसंबर को मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गयी. इसके बाद से मुशर्रफ चर्चा में हैं……..

सना मारिन- सना मारिन विश्व के किसी भी देश में सबसे युवा प्रधानमंत्री चुनी गयी हैं. 34 साल की मारिन 08 दिसंबर 2019 को फिनलैंड की प्रधानमंत्री चुनी गयीं. सना मारिन इससे पहले फिनलैंड की ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रह चुकी हैं. मारिन फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी से संबंध रखती हैं. सबसे युवा पीएम बनने की खबर के बाद से ही सना मारिन सुर्खियों में छाई हैं.

खेल से जुड़ी हस्तियां जो इस साल सुर्खियों में बनी रहीं

विराट कोहली- भारतीय क्रिकेट टीम में सभी फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली इस साल सुर्खियों में रहे. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीट टीम को टेस्ट में नंबर वन बनाया साथ ही टेस्ट रैंकिंग में व्यक्तिगत तौर पर शीर्ष पर रहे. तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी विराट शीर्ष पर रहे. उन्होंने इसी साल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर सबसे सफल टेस्ट कप्तान का तमगा भी हासिल किया. विराट कोहली को इसी महीने विजडन क्रिकेट अलमानैक ने दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया है.

पीवी सिंधू- भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू इस साल सुर्खियों में रहीं. पीवी सिंधू ने इस साल बासेल में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. बैडमिंटन में ये भारत का पहला स्वर्ण पदक था. इसी साल खेल दिवस के मौके पर पीवी सिंधु को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. पीवी सिंधु अपने दमदार प्रदर्शनों की बदौलत इस साल सुर्खियों में बनी रहीं.

Next Article

Exit mobile version