सीएएजे ने सीएए पर प्रदर्शनों की कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की
नयी दिल्ली : कमिटी एगेंस्ट एसॉल्ट ऑन जर्नलिस्ट्स ने प्रेस रिलीज जारी करके नागरिकता संशोधन कानून की कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हुए हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है. जिनके हाथ में कानून व्यवस्था को लागू करने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने कुछ खास राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर जैसा व्यवहार किया है, […]
नयी दिल्ली : कमिटी एगेंस्ट एसॉल्ट ऑन जर्नलिस्ट्स ने प्रेस रिलीज जारी करके नागरिकता संशोधन कानून की कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हुए हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है. जिनके हाथ में कानून व्यवस्था को लागू करने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने कुछ खास राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर जैसा व्यवहार किया है, वह दिखाता है कि वे संदेशवाहक को ही निशाना बनाने पर आमादा हैं.
कमिटी ने पत्रकार बिरादरी से अनुरोध किया है कि वे भारत के संविधान में वर्णित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा करें. देश में हर सच्चे व विवेकवान इंसान को मीडियाकर्मियों के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई का कड़ा विरोध करना चाहिए तथा देश भर की सड़कों पर दैनंदिन घट रहे सच को जस का तस रिपोर्ट करने के उनके अधिकार व कर्तव्य का समर्थन करना चाहिए.
सीएएजे की वक्तव्य समिति के आनंद स्वरूप वर्मा, एके लारी, परंजय गुहाठाकुरता, राजेश वर्मा, संतोष गुप्ता और शेषनारायण सिंह ने यह विज्ञप्ति जारी की है.