बेंगलुरू: कर्नाटक के उडुपी स्थित पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन हो गया. उनका निधन आज सुबह तकरीनब साढ़े नौ बजे हुआ. विश्वेश तीर्थ स्वामी पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरू थे. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी को बीते 20 दिसंबर को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
Udupi MLA K Raghupati Bhat: Pejavara Mutt Seer Vishwesha Teertha Swami passes away at Udupi Sri Krishna Mutt. #Karnataka pic.twitter.com/nktXNjMH56
— ANI (@ANI) December 29, 2019
शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी
शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी थी. आज सुबह ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती उनका हालचाल जानने उडुपी पहुंची थी. पीजवारा मठ के प्रमुख विश्वेस तीर्थ स्वामी के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएय येदियुरप्पा ने कहा कि, ‘भगवान कृष्ण उनकी आत्मा को शांति और मुक्ति प्रदान करें. मैं भक्तों के लिए प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें इस दर्द से उबरने की शक्ति दे’. येदियुरप्पा सरकार ने उनके राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है.
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa on passing away of Pejavara Mutt Seer Vishwesha Teertha Swami: May Lord Krishna grant salvation to his soul. I would pray for the devotees to give them the strength to overcome their pain. https://t.co/bZxrLFd7fF pic.twitter.com/cGkJ5pjLue
— ANI (@ANI) December 29, 2019
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश्वर तीर्थ स्वामी के निधन पर मीडिया से बातचीत करते हुए उडुपी के विधायक रघुपति भट ने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को आज अजराकाडू महात्मा गांधी मैदान में दोपहर तीन बजे से अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. सीएम बीएस येदुरप्पा भी इसमें शामिल होंगे. विधायक रघुपति भट ने बताया कि अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद उनके शव को हेलिकॉप्टर की मदद से बेंगलुरू ले जाया जाएगा जहां कई राष्ट्रीय नेता उन्हें बेंगलुरू के नेशनल कॉलेज में अंतिम श्रद्धांजलि देंगे. शाम तकरीबन सात बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Udupi MLA K Raghupati Bhat: Later today, his mortal remains will be taken to Bengaluru. Several national leaders will be coming to pay last tributes to Swami ji at the National College in Bengaluru. Last rites will be performed at around 7 pm at Vidyapeeth. #Karnataka https://t.co/56lPS7EITN
— ANI (@ANI) December 29, 2019
पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरू थे विश्वेश तीर्थ
पीजवारा मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरू भी थे. उनके निधन पर पीएम मोदी ने उनको याद करते हुए ट्वीट किया कि ‘श्री पीजवारा मठ, उडुपी के श्री विश्वेस तीर्थ स्वामीजी उन लाखों लोगों के दिलों और दिमाग में बने रहेंगे जिनके लिए वो हमेशा के मार्गदर्शक प्रकाश की तरह रहे. सेवा और आध्यात्मिकता का पावरहाउस जिन्होंने लगातार अधिक न्यायपूर्ण और दयालु समाज के लिए काम किया’.
I consider myself blessed to have got many opportunities to learn from Sri Vishvesha Teertha Swamiji. Our recent meeting, on the pious day of Guru Purnima was also a memorable one. His impeccable knowledge always stood out. My thoughts are with his countless followers. pic.twitter.com/sJMxIfIUSS
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2019