Govt Holiday New Year 2020: नए साल में आपको कितनी सरकारी छुट्टियां मिलने वाली हैं, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Govt Holiday New Year 2020: साल 2019 के विदाई का वक्त आ गया है. नये साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गयी है. इस बीच एक आम नागरिक नये साल का कैलेंडर ढूंढ़ता है और जानने की कोशिश करता है कि उस एक साल में उसे कितनी सरकारी छुट्टियां मिलने वाली हैं. तो चलिए, […]
Govt Holiday New Year 2020: साल 2019 के विदाई का वक्त आ गया है. नये साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गयी है. इस बीच एक आम नागरिक नये साल का कैलेंडर ढूंढ़ता है और जानने की कोशिश करता है कि उस एक साल में उसे कितनी सरकारी छुट्टियां मिलने वाली हैं. तो चलिए, प्रभात खबर डॉट कॉम लेकर आया है साल 2020 की तमाम सरकारी छुट्टियों की पूरी लिस्ट…
इन सरकारी छुट्टियों के साथ कुछ खास जुड़ा है, जान लीजिए
21 February (महाशिवरात्रि)- सरकारी कैलेंडर के मुताबिक महाशिवरात्रि को आधिकारिक छुट्टी रहेगी. ये शुक्रवार का दिन है. यदि किसी विभाग में पांच वर्किंग डे ही होता है और शनिवार तथा रविवार को छुट्टी रहती है, तो वहां के कर्मचारियों को लगातार तीन दिन का अवकाश मिल जाएगा. वो अपने परिवार के साथ कोई स्पेशल विजिट प्लान कर सकते हैं.
10 March (होली)- होली में सभी विभागों में आधिकारिक अवकाश रहेगा. ये दिन मंगलवार है. किसी विभाग में यदि पांच दिन का वर्किंड डे होता है, तो शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी. जो कर्मचारी इसका फायदा उठाना चाहते हैं वो सोमवार को अपने खाते से एक छुट्टी ले सकते हैं. इस अवकाश की संख्या चार हो जाएगी. बढ़िया वीकेंड प्लान कर सकते हैं.
6 April (महावीर जयंती)-सरकारी अवकाश है. ये दिन सोमवार है, इसलिए दो दिन की छुट्टी हो जाएगी क्योंकि इसके एक दिन पहले रविवार होने की वजह से वैसे ही अवकाश है.
10April(गुड फ्राइडे)- पूरे देश में सभी सरकारी विभागों में इस दिन आधिकारिक तौर पर अवकाश रहेगा. 10 अप्रैल शुक्रवार है. इसलिए जिन विभागों या शिक्षण संस्थानों में पांच दिन का वर्किंग डे होता है, वहां तीन दिन की लगातार छुट्टी होगी. आप परिवार या दोस्तों के साथ बढ़िया वीकेंड प्लान कर सकते हैं.
14April(अंबेडकर जयंती)- सभी सरकारी विभागों में आधिकारिक अवकाश रहेगा. किसी विभाग में यदि पांच दिन का वर्किंड डे होता है, तो शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी. जो कर्मचारी इसका फायदा उठाना चाहते हैं, वो सोमवार को अपने खाते से एक छुट्टी ले सकते हैं. इस अवकाश की संख्या चार हो जाएगी. बढ़िया वीकेंड प्लान कर सकते हैं.
25 May (ईद-उल-फितर)- सभी सरकारी विभागों में आधिकारिक अवकाश रहेगा. दिन सोमवार है. एक दिन पहले रविवार की छुट्टी है, तो दो दिन का अवकाश मिल जाएगा. जहां पांच दिन का वर्किंड डे है, वहां लगातार चार दिन की छुट्टी हो जाएगी.
31 July (बकरीद)- मुस्लिम समुदाय के लिए अहम त्योहार बकरीद के मौके पर सभी सरकारी विभागों में आधिकारिक अवकाश रहेगा. ये दिन शुक्रवार है, इसलिए जहां पांच दिन का वर्किंग डे होता है, वहां शनिवार और रविवार को मिलाकर तीन दिन का अवकाश हो जाएगा.
15August(स्वतंत्रता दिवस)- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी विभागों में आधिकारिक अवकाश रहेगा. हालांकि, इस दिन तमाम शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न विभागों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा. ये दिन शनिवार है. इसके एक दिन बाद रविवार की छुट्टी है. आपको दो दिन का अवकाश मिल जाएगा.
29August( मुहर्रम)- सभी सरकारी विभागों में इस दिन मुहर्रम के मौके पर शनिवार को अवकाश रहेगा. इसके बाद रविवार होने की वजह से लगातार दो दिन का अवकाश हो जाएगा.
2 October (महात्मा गांधी जयंती)- महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सभी सरकारी विभागों में आधिकारिक अवकाश रहेगा. दिन शुक्रवार है, इसलिए जिन विभागों या शिक्षण संस्थानों में पांच दिन का वर्किंग डे होता है, वहां तीन दिन की लगातार छुट्टी होगी. आप परिवार या दोस्तों के साथ बढ़िया वीकेंड प्लान कर सकते हैं.
25October(दशहरा)- दशहरा या विजयादशमी, जो कह लीजिए. इस दिन सभी सरकारी विभागों में आधिकारिक अवकाश रहेगा. दिन रविवार है. जहां पांच दिन का वीकेंड होता है, उन्हें शनिवार के तौर पर एक अतिरिक्त अवकाश मिल जाएगा.
14 November (दीपावली)- दीपावली भारत में काफी महत्वपूर्ण त्यौहार है, इसलिए इस दिन सभी सरकारी विभागों में आधिकारिक अवकाश रहेगा. दिन शनिवार है, इसलिए एक दिन बाद रविवार के तौर पर अतिरिक्त अवकाश मिल जाएगा.
30November(गुरु नानक जयंती)- सभी सरकारी विभागों में आधिकारिक अवकाश रहेगा. दिन सोमवार है. इसके एक दिन पहले रविवार है. इसलिए लगातार दो दिन की छुट्टी हो जाएगी. जहां पांच दिन का ही वर्किंग डे होता है, वहां लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा, क्योंकि शनिवार को भी छुट्टी रहेगी.
25 December (क्रिसमस)- सभी सरकारी विभागों में आधिकारिक अवकाश रहेगा. जिन विभागों में पांच दिन का वर्किंग डे होता है, वहां लगातार तीन दिन का अवकाश हो जाएगा, क्योंकि शनिवार को भी छुट्टी रहती है. बढ़िया वीकेंड प्लान कर सकते हैं.
ये रही सरकारी छुट्टियों की कुछ और सूची
15 January (मकर संक्रांति)- वैसे तो सरकारी कैलेंडर के हिसाब से इस दिन छुट्टी नहीं है, लेकिन झारखंड-बिहार की संस्कृति में इसका अच्छा खासा महत्व है.
26January(गणतंत्र दिवस)- गणतंत्र दिवस इस बार रविवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन घोषित सरकारी छुट्टी है, हालांकि, इस दिन रविवार होने की वजह से ये वैसे भी छु्ट्टी का दिन होगा.
29January(वसंत पंचमी)- वसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा. सरकारी कैलेंडर के मुताबिक इस दिन आधिकारिक अवकाश नहीं है. हालांकि, झारखंड-बिहार-बंगाल में इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, और अधिकांश शिक्षण संस्थानों में इस दिन छुट्टी जैसा ही माहौल होता है, क्योंकि इस दिन और दिनों की तरह पठन-पाठन नहीं होता.
2 April (राम नवमी)- सरकारी कैलेंडर के मुताबिक सभी विभागों में राम नवमी का आधिकारिक अवकाश रहेगा.
7 May (बुद्ध पूर्णिमा )- सभी सरकारी विभागों में गुरू पूर्णिमा के मौके पर आधिकारिक छुट्टी रहेगी.
12 August ( बुधवार)- इस दिन सभी सरकारी विभागों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आधिकारिक अवकाश रहेगा.
29 October (मिलाद-उन-नबी )- सभी सरकारी विभागों में इस दिन आधिकारिक अवकाश रहेगा.