उद्धव ने अपने बेटे, 35 अन्य को मंत्रिपरिषद में किया शामिल, अजित पवार ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को 26 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री शामिल करते हुए अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया. राकांपा नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के सत्ता में आने के एक महीने से ज्यादा समय बाद मंत्रिपरिषद का यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 6:15 PM

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को 26 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री शामिल करते हुए अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया. राकांपा नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के सत्ता में आने के एक महीने से ज्यादा समय बाद मंत्रिपरिषद का यह विस्तार हुआ है.

सोमवार को 36 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें से राकांपा के 10 कैबिनेट और चार राज्य मंत्री, शिवसना के आठ कैबिनेट और चार राज्य मंत्री और कांग्रेस के आठ कैबिनेट और दो राज्य मंत्री शामिल हैं. इसके साथ ही राकांपा के कुल 12 कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री हैं. शिवसेना के 10 कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री हैं, जबकि कांग्रेस के 10 कैबिनेट और दो राज्य मंत्री हैं. मुख्यमंत्री समेत राज्य में अब 43 म‍ंत्री हैं. राकांपा नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री की शपथ थी. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता अशोक चह्वाण, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वालों में शामिल हैं.

पिछले डेढ़ महीने में दूसरी बार पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले उन्होंने राकांपा से बगावत करते हुए भाजपा से हाथ मिला लिया था और 23 नवंबर को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली थी. हालांकि 26 नवंबर को उन्हें इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार तीन दिन में ही गिर गयी. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान को ठाकरे के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने नये मंत्रियों को विधान भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

शिवसेना ने अपने वरिष्ठ नेता रामदास कदम और दिवाकर रावते को अपने नये मंत्रिपरिषद में जगह नहीं दी है. वह देवेंद्र फडणवीस नीत सरकार में मंत्री थे. इसके बदले उन्होंने सहयोगी पार्टी क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष के शंकरराव गाडख को कैबिनेट मंत्री बनाया. वहीं राजेंद्र पाटिल यड्रावकर (निर्दलीय) और बच्चू काडू को राज्य मंत्री बनाया. राकांपा के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख को भी मंत्रालय में जगह दी गयी है. ये दोनों पूर्व की कांग्रेस-राकांपा सरकार में मंत्री थे. 2014 के विधानसभा चुनाव में दोनों हार गये थे, लेकिन इस साल अक्तूबर में हुए चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई.

राकांपा नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल, विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व वेता धनंजय मुंडे और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजय वडेट्टीवार ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रांकापा नेता शरद पवार मौजूद थे. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार का गठन 28 नवंबर को हुआ था. ठाकरे के साथ कांग्रेस के बालासाहेब थोराट, नितिन राउत और शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई तथा राकांपा के जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने उसी दिन शपथ ले ली थी. महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा 43 मंत्री हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version