मुकुंद नरवाने मंगलवार को संभालेंगे सेना प्रमुख का पद
नयी दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने देश के नये थलसेना प्रमुख होंगे. वह मंगलवार को सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. नरवाने जनरल बिपिन रावत का स्थान लेंगे जो तीन वर्ष तक सेना प्रमुख रहने के बाद सोमवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किये गये. लेफ्टिनेंट नरवाने फिलहाल सेना […]
नयी दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने देश के नये थलसेना प्रमुख होंगे. वह मंगलवार को सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. नरवाने जनरल बिपिन रावत का स्थान लेंगे जो तीन वर्ष तक सेना प्रमुख रहने के बाद सोमवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किये गये.
लेफ्टिनेंट नरवाने फिलहाल सेना उप प्रमुख हैं. लेफ्टिनेंट नरवाने सितंबर में सेना उप प्रमुख बनने से पहले सेना के ईस्टर्न कमान के प्रमुख थे, जो चीन के साथ लगती करीब चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा की देखभाल करती है. अपने 37 वर्षों के सेवा काल में लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन का कमान संभाला और पूर्वी मोर्चे पर इन्फैंटरी ब्रिगेड का नेतृत्व किया. वह श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल का हिस्सा थे और तीन वर्षों तक म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा अताशे रहे. लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे हैं. वह जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के सातवें बटालियन में कमीशन प्राप्त हुए.