नयी दिल्ली : उत्तर भारत में सोमवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त शीतलहर चल रही है. 119 साल में सोमवार को दिल्ली में दिसंबर का सबसे सर्द दिन रहा, जो एक रिकॉर्ड है.
इस दौरान अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के कई इलाके शिमला और मसूरी से भी ज्यादा ठंडे हैं. उधर, जम्मू में रविवार की रात 10 वर्षों में अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गयी. श्रीनगर भी पारा शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कड़ाके की ठंड से डल झील, झरने और अन्य जलाशय जम गये हैं. कई स्थानों पर पानी कर पाइप लाइनें भी जम गयी हैं.
लेह के द्रास में पारा लुढ़क कर शून्य से 28.8 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है, जो देश का सबसे ठंडा स्थान रहा. इधर, दिल्ली-एनसीआर के इलाके भीषण कोहरे के गिरफ्त में रहे, जिससे यहां आम जनजीवन थम-सा गया है. विमान सेवाएं, सड़क और रेल सेवाएं भी थम-सी गयी हैं.
देश में लेह का द्रास सबसे ठंडा रहा
द्रास -28.80
लाहौल -स्पीति -220
लेह -20.10
सीकर -0.50
ग्वालियर 20
मथुरा 20
दिल्ली 2.60
दिल्ली : 530 उड़ानों में विलंब, 40 उड़ानें रद्द
30 ट्रेनें दो से साढ़े सात घंटे की देरी से चल रही हैं
फिलहाल ठंड से राहत नहीं
देश के मैदानी इलाकों में पिछले एक सप्ताह से जारी सर्दी में फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से 02 जनवरी तक देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है. सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फबारी की संभावना भी जतायी गयी है.