नयी दिल्ली: नागरिकता संसोधन कानून को लेकर बचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार विरोध प्रदर्शनों की तस्वीरें सामने आ रही है. पश्चिम बंगाल में जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी लगातार सरकारत पर हमलावर हैं. इसी बीच भारतीय नागरिकता को लेकर राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आयी है.
राजस्थान में पाकिस्तानी नागरिकों को नागरिकता!
राजस्थान के कोटा जिले में आठ पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता दिए जाने की खबर हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कोटा के जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा ने बताया कि सूबे के गृह विभाग ने इन आठ पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का आदेश जारी किया है. कहा जा रहा है कि ये आठों पाकिस्तानी नागरिक साल 2000 से ही यहां रह रहे थे. दिलचस्प है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, जो लगातार नागरिकता कानून को लेकरक सरकार पर हमलावर है.
Om Prakash Kasera, Kota District Collector: Eight people had come from Pakistan, and have been living here since 2000. The Home Department of the state govt has issued orders to provide citizenship to them. (30.12) #Rajasthan pic.twitter.com/tg9T3EtsxR
— ANI (@ANI) December 31, 2019
समाजवादी पार्टी की विरोध में साइकिल रैली
इस बीच मंगलवार यानी आज सुबह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय से राज्य विधानसभा तक राष्ट्रीय नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और एनपीआर के खिलाफ पार्टी के विधायकों की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि यूपी में भी राष्ट्रीय नागरिकता कानून को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जो अब भी जारी है. यूपी के पूर्व सीएम और सपा के मुखिया अखिलेश यादव भी लगातार योगी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं.
Lucknow: Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav flags off a cycle march of party MLAs against #CitizenshipAmendmentAct, #NRC and #NPR from party office to the state Assembly. pic.twitter.com/JRp7Jvo4V0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 31, 2019
तमिलनाडू में हुआ नागरिकता कानून का विरोध
दूसरी तरफ तमिलनाडू में भी राष्ट्रीय नागरिकता कानून का विरोध जारी है. सूबे की राजधानी चेन्नई में उस समय महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई हो गयी जब महिला कार्यकर्ता रंगोली बनाकर नागरिकता कानून का विरोध कर रही थी. मदुरै में भी लोगों ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतर कर राष्ट्रीय नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. इधर केरल विधानसभा ने राष्ट्रीय नागरिकता कानून को वापस लेने का प्रस्ताव पारित कर दिया.
Tamil Nadu: Protest held against #CitizenshipAmendmentAct, in Madurai. pic.twitter.com/hAUmwjj2Ku
— ANI (@ANI) December 31, 2019