Happy New Year 2020: भारत सहित दुनियाभर में कुछ ऐसे हुआ नए साल का स्वागत, देखिए सभी मनमोहक तस्वीरें
नयी दिल्ली: भारत सहित दुनियाभर के अलग-अलग देशों में धूमधाम से नए साल का स्वागत हुआ. कहीं आतिशबाजी हुई तो कहीं किसी एतिहासिक इमारत को रोशनी से नहला दिया गया. कहीं-कहीं लोग सार्वजनिक पार्क या स्मारक के पास इकट्ठा हुए और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. नववर्ष 2020 का स्वागत सभी लोगों ने अपने-अपने […]
नयी दिल्ली: भारत सहित दुनियाभर के अलग-अलग देशों में धूमधाम से नए साल का स्वागत हुआ. कहीं आतिशबाजी हुई तो कहीं किसी एतिहासिक इमारत को रोशनी से नहला दिया गया. कहीं-कहीं लोग सार्वजनिक पार्क या स्मारक के पास इकट्ठा हुए और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. नववर्ष 2020 का स्वागत सभी लोगों ने अपने-अपने तरीके से किया. पेश है आपके लिए भारत सहित दुनियाभर से नववर्ष सेलिब्रेशन की कुछ बेहद की मनमोहक दृश्य….
दुनिया के अलग-अलग देशों में मना नववर्ष
फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित आर्क डी ट्रायम्फ में शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया. इस दौरान इमारत रंग-बिंरगी रोशनी से नहा उठी. यहां उपस्थित लोगों के मनोरंजन के लिए लाइट एंड साउंड लेजर शो का भी आयोजन किया गया था.
#WATCH France rings in the #NewYear; fireworks display at the Arc de Triomphe in Paris pic.twitter.com/aBoMg8RWHY
— ANI (@ANI) December 31, 2019
ग्रीस में एथेंस स्थित एक्रोपोलिस बिल्डिंग में बेहतरीन आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत हुआ. रंग-बिरंगी रोशनी के बीच लोग नववर्ष के स्वागत में झूमते दिखाई दिए. ये एतिहासिक शहर पूरी तरह से नए साल के जश्न के खुमार में डूबा नजर आया.
#WATCH Greece rings in the #NewYear; fireworks display at Acropolis of Athens pic.twitter.com/XXGiHtgkrl
— ANI (@ANI) December 31, 2019
तुर्की की राजधानी इंस्ताबुल स्थित बोस्फोरस स्ट्रेट में भी नए साल के स्वागत में आतिशबाजी हुई. यहां एक ब्रिज के नीचे हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और रंग-बिरंगी आतिशबाजी का लुत्फ उठाया. इस दौरान पूरा आसमान आतिशबाजी की रंग-बिरंगी रोशनी से नहा गया था.
#WATCH: Turkey rings in the #NewYear; fireworks display at Istanbul's Bosphorus strait pic.twitter.com/uWUY1qBsth
— ANI (@ANI) December 31, 2019
थाईलैंड में भी लोग नए साल के जश्न में डूबे नजर आए. थाईलैंड की प्रसिद्ध नदी चाओ फ्राया के किनारे शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया गया. आतिशबाजी से निकली रंग-बिरंगी रोशनी से सारा आसमान नहा गया. लोग झूमते-गाते और एक दूसरे को बधाईयां देते नजर आए.
#WATCH: Thailand rings in the New Year; fireworks display along the Chao Phraya River. pic.twitter.com/EJYLAqflmI
— ANI (@ANI) December 31, 2019
मध्य एशियाई देश संयुक्त अरब अमीरात में भी नए साल का जश्न बेहद धूमधाम से मनाया गया. विश्व प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा में शानदार आतिशबाजी का आयोजन हुआ. यहां नए साल से जुड़ा संदेश भी लिखा गया था. पूरी इमारत इस दौरान रंग-बिरंगी रोशनी में नहाई नजर आई.
#WATCH: United Arab Emirates rings in the #NewYear; fireworks display at Dubai's Burj Khalifa pic.twitter.com/7lXvMyUl1Q
— ANI (@ANI) December 31, 2019
हांगकांग में भी लोगों ने नए साल का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया. हांगकांग के विक्टोरिया हार्बर में नए साल के मौके पर खास समारोह का आयोजन किया गया. शहर की विभिन्न इमारतों से शानदार आतिशबाजी की गयी. पूरा आसमान रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगा रहा था.
#WATCH: Hong Kong rings in the New Year; celebrations at Victoria Harbour. pic.twitter.com/aEwHGiTOy9
— ANI (@ANI) December 31, 2019
जापान की राजधानी टोक्यो ने भी नए साल का स्वागत खास अंदाज में किया. यहां की तमाम खास इमारतें रंगीन रोशनी में रंगी हुई नजर आई. लोग हजारों की संख्या में सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा हुए और जश्न मनाया. सबने एक दूसरे को नए साल की बधाइयां दी.
Japan: Visuals of #NewYear celebrations from Tokyo. pic.twitter.com/N2fxA5NQpT
— ANI (@ANI) December 31, 2019
न्यूजीलैंड में भी धूमधाम से नए साल का स्वागत हुआ. ऑकलैंड स्थित स्काई टॉवर से रंग-बिरंगी आतिशबाजी हुई. लोग बिल्डिंग के नीचे इकट्ठा हुए और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. लोग इस दौरान नाचते-गाते भी दिखाई दिए.
#WATCH New Zealand: #NewYear celebrated in Auckland; visuals from Sky Tower. pic.twitter.com/8EMqdYBwyz
— ANI (@ANI) December 31, 2019
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में भी नए साल का शानदार स्वागत हुआ. लोग सार्वजनिक मनोरंजन की जगहों पर इकट्ठा हुए और एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां दीं. सिडनी हार्बर में पूरा आसमान रंग-बिरंगी रोशनियों के छल्ले से नहा गया.
#WATCH Australia: Sydney rings in the New Year; celebrations at Sydney Harbour. pic.twitter.com/2TeXZjQyT6
— ANI (@ANI) December 31, 2019
भारत में भी खास अंदाज में नववर्ष का स्वागत
अंबिकापुर में स्कूली बच्चों ने खास अंदाज में नए साल का स्वागत किया. यहां छात्रों ने पैकेटबंद खाद्य पदार्थों के प्लास्टिक रैपर की मदद से नववर्ष की शुभकामनाएं लिखीं. साथ ही कंपनियों से अपील की, कि वे प्लास्टिक का उपयोग ना करें. छात्रोंं ने इस दौरान कहा कि हमने पिछले साल भी ऐसा किया था लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने कहा कि, जब तक वे पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद नहीं करेंगे तब तक हम ऐसा करते रहेंगे.
Ambikapur: Students collected plastic wrappers of packaged foods&sent to companies urging them not to use plastic. Students say,"We did it last year too but didn't get any positive response. We'll continue to do so till they stop using plastic for packaging" #Chhattisgarh (31.12) pic.twitter.com/XjoBIM0CDJ
— ANI (@ANI) December 31, 2019
मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में को भी नए साल के मौके पर रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था. इस दौरान ये ऐतिहासिक स्टेशन काफी मनमोहक लग रहा था.
Mumbai: Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) railway station lit up on #NewYearsEve pic.twitter.com/iUQuuE8iNt
— ANI (@ANI) December 31, 2019
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. नए साल का स्वागत करने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया में लेजर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया था. इस दौरान गेटवे ऑफ इंडिया तिरंगा रंग में रंगा हुआ नजर आया.
#WATCH Mumbai: #NewYear celebrations at Gateway of India. pic.twitter.com/9Zwv9bzaBU
— ANI (@ANI) December 31, 2019
हिमाचल प्रदेश के माल रोड में भी लोग सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए और झूमते-नाचते हुए नए साल का जश्न मनाया. यहां की तमाम इमारतें रंग-बिरंगी रोशनी में नहाई हुई नजर आई. आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया.
Himachal Pradesh: People gather at Mall Road in Shimla on #NewYearsEve. pic.twitter.com/6l9tOuLTeI
— ANI (@ANI) December 31, 2019
चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में भी लोगों ने नववर्ष का जश्न मनाया. यहां सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और भांगड़ा करते हुए नए साल का स्वागत किया.
People celebrate #NewYearsEve at Sector 17 of Chandigarh. pic.twitter.com/iHHNbRDL2Q
— ANI (@ANI) December 31, 2019
नए साल का जश्न मनाने में हमारे सीमाओं के रक्षक भी पीछे नहीं रहे. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों नें डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए नए साल का जश्न मनाया.
#WATCH Central Reserve Police Force (CRPF) jawans celebrate #NewYear in Raipur, Chhattisgarh. pic.twitter.com/Z2mFTKYmF4
— ANI (@ANI) December 31, 2019
वहीं उत्तराखंड में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने भी नए साल का जश्न मनाया.
#WATCH Uttarakhand: Indo-Tibetan Border Police (ITBP) jawans celebrate #NewYear in Auli. pic.twitter.com/V62hd6F61g
— ANI (@ANI) December 31, 2019