22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्ना 23 से यूपी के दौरे पर

लखनऊः प्रख्यात गांधीवादी और देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने वाले अन्ना हजारे अपनी जनतंत्र यात्र के तहत आगामी 23 जून को सियासी लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण सूबे उत्तरप्रदेश का दौरा शुरू करेंगे. अन्ना के प्रमुख सहयोगी रामधीरज ने शनिवार को यहां बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए देश भर में […]

लखनऊः प्रख्यात गांधीवादी और देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने वाले अन्ना हजारे अपनी जनतंत्र यात्र के तहत आगामी 23 जून को सियासी लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण सूबे उत्तरप्रदेश का दौरा शुरू करेंगे.

अन्ना के प्रमुख सहयोगी रामधीरज ने शनिवार को यहां बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए देश भर में किसानों और नौजवानों को संगठित करने के मकसद से हजारे द्वारा गत 31 मार्च को शुरू की गयी यात्र पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड से होते हुए 23 जून को उत्तरप्रदेश में दाखिल होगी.
उन्होंने बताया कि चौथे चरण की यह यात्र 23 जून को मुरादाबाद से शुरू होकर बरेली, फरुखाबाद, लखीमपुर खीरी, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर होते हुए चार जुलाई को इलाहाबाद के ऐतिहासिक एंग्लो बंगाली इंटर कालेज के मैदान में आमसभा के साथ संपन्न होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें