रूसी हैकर्स ने उड़ाये 1.2 अरब इंटरनेट पासवर्ड्स
नयी दिल्ली : रूसी हैकर्स ने एक अरब से ज्यादा इंटरनेट पासवर्ड चोरी कर लिये हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार अब तक की सबसे बड़ी इंटरनेट चोरी का मामला सामने आया है. अ रिंग ऑफ रशियन क्रिमिनल्स वही ग्रुप है जिसने अब तक की सबसे बड़ी इंटरनेट चोरी करके सबको सकते में डाल […]
नयी दिल्ली : रूसी हैकर्स ने एक अरब से ज्यादा इंटरनेट पासवर्ड चोरी कर लिये हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार अब तक की सबसे बड़ी इंटरनेट चोरी का मामला सामने आया है. अ रिंग ऑफ रशियन क्रिमिनल्स वही ग्रुप है जिसने अब तक की सबसे बड़ी इंटरनेट चोरी करके सबको सकते में डाल दिया है. यह ग्रुप अब तक 1.2 अरब यूजरनेम और पासवर्ड चोरी कर चुका है. इसके साथ ही 500 इमेल आइडी भी हैक कर लोगों की नीदें उड़ा चुका है.
* 500 बड़ी कंपनियों की निजी सूचनाएं भी हैक : साइबर सिक्योरिटी फर्म होल्ड सिक्योरिटी की मानें तो यह ग्रुप 42,02,000 वेबसाइट्स से कॉन्फिडेंशियल और निजी जानकारी में भी सेंध लगा चुका है. यह हैकर ग्रुप साउथ सेंट्रल रूस के एक छोटे शहर से है लेकिन इनके बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. इस ग्रुप ने अपने ही शहर की वेबसाइट के साथ-साथ 500 बड़ी कंपनियों की निजी सूचनाओं को भी हैक कर चुका है. होल्ड सिक्योरिटी के चीफ इनफार्मेशन ऑफिसर एलेक्स होल्डन का कहना है कि अभी भी बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स है जो इस ग्रुप के निशाने पर हैं.