नयी दिल्ली:कोलकाता से आये एयर इंडिया के विमान पर एक चूहा पाये जाने के बाद उसे फ्यूमिगेशन के लिए भेज दिया गया. एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि एयरबस ए-321 के चालक दल को विमान के पिछले हिस्से में एक चूहा दिखा.
जैसे ही विमान उतरा और यात्री उतरे, विमान को सेवा से हटा कर फ्यूमिगेशन के लिए ले जाया गया. चूहे किसी विमान के लिए गंभीर खतरे का सबब बन सकते हैं, क्योंकि वे विमान में लगे सैकड़ों तार चबा कर उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. पिछले कुछ साल के दौरान कई मौके आये हैं, जब चूहों की वजह कर स्थानीय उड़ानें विलंब हुई हैं.