मुसलमानों को भ्रमित कर रही है सपाः बसपा
बलिया: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा आतंकवाद से जुड़े मामलों में आरोपी मुसलमानों को रिहा कराने को ‘तमाशा’ करार देते हुए आज आरोप लगाया कि सरकार ऐसा करके मुस्लिमों को भ्रमित कर रही है. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने आज यहां पार्टी द्वारा आयोजित […]
बलिया: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा आतंकवाद से जुड़े मामलों में आरोपी मुसलमानों को रिहा कराने को ‘तमाशा’ करार देते हुए आज आरोप लगाया कि सरकार ऐसा करके मुस्लिमों को भ्रमित कर रही है.
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने आज यहां पार्टी द्वारा आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सपा यह भ्रम फैला रही है कि पूर्ववर्ती बसपा सरकार के कार्यकाल में बेकुसूर मुसलमानों को आतंकवादी घटनाओं में फंसाया गया था.उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर बुरी तरह विफल सपा सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिये आतंकवादी घटनाओं में फंसे मुसलमानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का तमाशा कर रही है.
मिश्र ने कहा कि चूंकि अब यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. लिहाजा, अब इस मसले पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.उन्होंने खाद्य सुरक्षा विधेयक पर बसपा के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पार्टी सदन में विधेयक लाये जाने पर अपना रुख स्पष्ट करेगी.
मिश्र ने कहा कि बसपा मुखिया मायावती सही समय पर फैसले की जानकारी मीडिया को देंगे.
गोवा में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में दिग्गज नेताओं के बीमारी का हवाला देते हुए शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा ‘बीमार पार्टी’ हो गयी है.