एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला दिल्ली में शुरू, केंद्रीय मंत्री बोले- दुनिया को महात्मा गांधी की है आवश्यकता
नयी दिल्लीः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शनिवार को कहा कि जब आतंकवाद दुनिया भर में शांति के लिए खतरा बना हुआ है, तब ऐसे में महात्मा गांधी की आवश्यकता है. निशंक ने यहां प्रगति मैदान में ‘विश्व पुस्तक मेला 2020′ के उद्घाटन के मौके पर कहा, एशिया का सबसे बड़ा […]
नयी दिल्लीः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शनिवार को कहा कि जब आतंकवाद दुनिया भर में शांति के लिए खतरा बना हुआ है, तब ऐसे में महात्मा गांधी की आवश्यकता है. निशंक ने यहां प्रगति मैदान में ‘विश्व पुस्तक मेला 2020′ के उद्घाटन के मौके पर कहा, एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला गांधी जी को याद कर रहा है. जब दुनियाभर में आतंकवाद की घटनाएं हो रही हैं… निजी हितों से भाईचारे और शांति को खतरा है, तब ऐसे में गांधी की सर्वाधिक आवश्यकता है. इस बार पुस्तक मेले में 23 देशों के 600 भारतीय एवं विदेशी प्रकाशक भाग ले रहे हैं. यह मेला 12 जनवरी तक चलेगा.