छत्तीसगढ़ः कांग्रेस विधायक की सुरक्षा में तैनात जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी
दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में विधायक देवती कर्मा की सुरक्षा में तैनात जवान ने अपनी सर्विस रायफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली. जवान के कथित रूप से आत्महत्या करने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया […]
दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में विधायक देवती कर्मा की सुरक्षा में तैनात जवान ने अपनी सर्विस रायफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली. जवान के कथित रूप से आत्महत्या करने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवती कर्मा की सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान आशोराम कश्यप(37) ने अपनी सर्विस रायफल एके 47 से कथित रूप से खुद को गोली मार ली है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात आशोराम देर तक किसी से फोन पर बात कर रहा था.
इसके बाद रात लगभग एक बजे उसने अपनी एके-47 रायफल से अपने सीने में गोली चला दी. इस घटना में आशोराम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य जवान वहां पहुंचे तब उन्होंने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी. बाद में आशोराम के शव को अस्पताल पहुंचाया गया.
उन्होंने बताया कि आशोराम वर्ष 2003 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में भर्ती हुआ था.वह बस्तर जिले का निवासी था. आशोराम पिछले पांच वर्ष से विधायक देवती कर्मा की सुरक्षा में तैनात था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवान के कथित रूप से खुदकुशी करने के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.