राजस्थान: कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
कोटाः राजस्थान के कोटा स्थित अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत की दुखद घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद ओम बिरला आज लोगों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी. ओम बिरला ने गम में डूबे उन परिवार वालों के दुख दर्द को बांटा जिन्होंने अपने बच्चों […]
कोटाः राजस्थान के कोटा स्थित अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत की दुखद घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद ओम बिरला आज लोगों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी. ओम बिरला ने गम में डूबे उन परिवार वालों के दुख दर्द को बांटा जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है.
इससे पहले ओम बिरला ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा था कि यह जरूरी है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर काम करें और एक सामूहिक प्रयास हो. मीडिया से बात करते हुए ओम बिरला ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम बच्चों के परिवार के साथ हैं. मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री को दो बार पत्र लिखकर चिकित्सा क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ाने का आग्रह किया है.
गौरतलब है कि कोटा में पिछले 34 दिनों में 106 बच्चों की मौत पर काफी बवाल मचा हुआ है. काफी हो हल्ला मचने के बाद शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जेके लोन अस्पताल का दौरा किया था. बसपा सुप्रीमो मायावती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने इस मामले पर ट्वीट किया है.