नयी दिल्ली : आठ संस्करणों में ‘रामायण शृंखला’ लिखने वाले अशोक बैंकर ने भगवान राम की कथा कहने के लिए अब ग्राफिक माध्यम को चुना है.
ग्राफिक माध्यम में कहानी कहने के लिए सिर्फ शब्दों पर निर्भर न रहकर चित्र, फ्रेम और ‘थॉट बैलून’ का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि कहानी पाठकों की कल्पना में अधिक सजीव हो सके.
बैंकर के अनुसार ‘प्रिंस ऑफ धर्मा’ उनके उपन्यास का जीवंत संस्करण है. उन्होंने कहा, 500 से अधिक पृष्ठों वाली आठ किताबों को पढ़ने की बात से पाठक हतोत्साहित हो जाते थे लेकिन अब इस नयी किताब से वे हर प्रसंग को देख सकते हैं और कथा का आनंद उठा सकते हैं.
मेरे जैसे ग्राफिक उपन्यास के प्रशंसकों के लिए यह देखना अद्भुत होगा कि इन चिरकालिक चरित्रों को कितनी खूबसूरती से चित्रित किया गया है. ग्राफिक उपन्यास का प्रकाशन कैम्पफायर ने किया है और इसे पुरस्कार प्राप्त कलाकार सचिन नागर ने चित्रित किया है.