CAT 2019 Result : 10 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल, यह रहा रिजल्ट का Direct Link

CAT Result 2019 Declared : आइआइएम कोझिकोड (IIM Kozhikode) की ओर से आयोजित की गई कैट परीक्षा का परिणाम (CAT Result 2019) जारी कर दिया गया है. कैट 2019 एग्जाम देने वाले दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों में से 10 ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किया है. इस परीक्षा के जरिये देश के IIM में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2020 7:11 PM

CAT Result 2019 Declared : आइआइएम कोझिकोड (IIM Kozhikode) की ओर से आयोजित की गई कैट परीक्षा का परिणाम (CAT Result 2019) जारी कर दिया गया है.

कैट 2019 एग्जाम देने वाले दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों में से 10 ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किया है. इस परीक्षा के जरिये देश के IIM में प्रवेश मिलता है.

IIM कोझिकोड ने सुबह करीब 11:15 बजे ट्वीट के जरिये रिजल्ट जारी करने की सूचना दी. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने इस साल कॉमन एप्टीट्यूट टेस्ट (कैट) 2019 परीक्षा आयोजित की थी.

इस परीक्षा के जरिये देश के 20 IIM के अलावा NITIE, FMS, MDI, SPJIMR, XLRI में दाखिला मिलता है. इन संस्थानों से प्रबंधन कोर्स MBA करने के लिए कैट की अनिवार्यता रखी गई है.

वैसे अभ्यर्थी,जिन्होंने इस बारकैटकी परीक्षा दी थी, वो iimcat.ac.in पर विजिट कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, यहां डायरेक्ट लिंक (CAT Result 2019 Direct Link) दिया जा रहा है, जिस पर क्लिक करके अपना स्कोर कार्ड देखकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

CAT 2019 Result इन आसान स्टेप्स में चेक करें
1 : CAT 2019 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें
2 : Scorecard for CAT 2019 लिंक पर क्लिक करें
3 : यहां आपको यूजर आईडी और पासवर्ड फीड करना है
4 : डीटेल्स देते ही रिजल्टओपनहो जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

बतातेचलें कि IIM CAT 2019 परीक्षा 24 नवंबर, 2019 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. तीन घंटे की यह परीक्षा तीन सेक्शन में हुई थी. इसमें वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी से प्रश्न पूछे गए थे. स्टूडेंट्स को हर सेक्शन को हल करने के लिए 60 मिनट मिले थे.

Next Article

Exit mobile version