20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोटा के बाद राजकोट के सरकारी अस्पताल में 111 शिशुओं की मौत

अहमदाबाद : राजस्थान के कोटा स्थित एक राजकीय अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों की मौत की हैरान करने वाली खबरें आने के बाद आंकड़ों से पता चला है कि गुजरात के राजकोट जिले में गत वर्ष दिसंबर में 111 शिशुओं की मौत हो गयी. इसके अलावा आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि […]

अहमदाबाद : राजस्थान के कोटा स्थित एक राजकीय अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों की मौत की हैरान करने वाली खबरें आने के बाद आंकड़ों से पता चला है कि गुजरात के राजकोट जिले में गत वर्ष दिसंबर में 111 शिशुओं की मौत हो गयी. इसके अलावा आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पिछले महीने 88 शिशुओं की मौत हो गयी.

संवाददाताओं ने वड़ोदरा में जब मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से इस मुद्दे पर सवाल किये तो वह कोई जवाब दिये बिना चले गये. अहमदाबाद में स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने यह चौंकाने वाले आंकड़े साझा किये. उन्होंने कहा कि दिसंबर में ठंड का मौसम अधिक संख्या में मौतों के कारणों में शामिल है. उन्होंने साथ ही कहा कि गुजरात में समग्र शिशु मृत्यु दर कम हुई है. पिछले वर्ष दिसंबर में राजकोट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामान्य अस्पताल में भर्ती हुए 388 शिशुओं में 111 या 28 प्रतिशत की मृत्यु हो गयी. वहीं आंकड़ों से यह पता चलता है कि गत वर्ष अक्तूबर और नवंबर में क्रमश: 87 और 71 शिशुओं की मौत हुई. इसके हिसाब से अस्पताल के ‘सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट’ (एसएनसीयू) में भर्ती शिशुओं में से क्रमश: 19.3 और 15.5 प्रतिशत शिशुओं की मौत हो गयी.

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में दिसंबर में 88 शिशुओं की मौत हो गयी जो भर्ती किये गये 415 शिशुओं का 21.2 प्रतिशत है. अस्पताल में अक्तूबर और नवंबर में क्रमश: 91 और 74 शिशुओं की मौत हो गयी जो भर्ती हुए शिशुओं की कुल संख्या का क्रमश: 18.4 और 16.4 प्रतिशत है. पटेल ने आंकड़े साझा करते हुए कहा कि दिसंबर में अधिक संख्या में शिशुओं की मौत हुई है, लेकिन राज्य में शिशु मृत्यु दर में पिछले दो दशकों में कमी आयी है. यह 1997 में प्रति 1000 पर 62 से घटकर 2017 में 30 हो गयी. साथ ही 2018 और 2019 में इसमें और कमी आयी है. उन्होंने कहा कि केंद्र के 2017 के आंकड़े के अनुसार पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड और तेलंगाना में शिशु मृत्यु दर गुजरात से अधिक है.

मंत्री ने कहा, शिशु मृत्यु दर चिंता का विषय है. दिसंबर में मौतों की संख्या ठंड के मौसम के चलते बढ़ी. जागरूकता की कमी, माताओं में कुपोषण और प्रसव पूर्व जटिलताएं अन्य कारण थे. उन्होंने कहा, हमने 41 एसएनसीयू स्थापित किये हैं और मेडिकल शिक्षा के लिए सीटें और काॅलेजों की संख्या बढ़ा दी हैं क्योंकि चिकित्सकों की कमी देशभर में समस्या बनी हुई है. सरकार दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित निजी बच्चों के अस्पतालों को आर्थिक प्रोत्साहन मुहैया कराती है जहां कोई एसएनसीयू नहीं हैं. उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, वे राजस्थान से ध्यान बंटाने का प्रयास कर रहे हैं. मैं राजस्थान और मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकारों से पूछना चाहता हूं कि इन पड़ोसी राज्यों से मरीज इलाज के लिए गुजरात के अस्पतालों में क्यों आते हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा ने सवाल किया कि शिशुओं की मौत की संख्या से क्या सरकार को चिंतित नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, राजकोट और अहमदबाद के दो सरकारी अस्पतालों में 219 शिशुओं की मौत हुई है और यदि पूरे राज्य के अस्पतालों को संज्ञान में लिया जाये तो यह संख्या हजारों में हो सकती है. उन्होंने सवाल किया, क्या सरकार को इस बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए, विशेष तौर पर जब प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री दोनों गुजरात से हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें