JNU घटना की खबर फैलते ही देश के कई विश्वविद्यालयों में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
नयी दिल्लीः जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ( JNU) परिसर में रविवार शाम नकाबपोश बदमाशों द्वारा छात्र-छात्राओं पर हमले के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. जेएनयू की घटना सार्वजनिक होने के कुछ घंटे बाद ही रविवार रात से मुंबई में छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस घटना के विरोध […]
नयी दिल्लीः जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ( JNU) परिसर में रविवार शाम नकाबपोश बदमाशों द्वारा छात्र-छात्राओं पर हमले के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. जेएनयू की घटना सार्वजनिक होने के कुछ घंटे बाद ही रविवार रात से मुंबई में छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस घटना के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस में कैंडल मार्च निकाला और सोमवार को प्रदर्शन करने का ऐलान किया.
Mumbai: Students continue to protest outside Gateway of India against yesterday's violence in Jawaharlal Nehru University (JNU). #Maharashtra https://t.co/6uNb1f9iZR pic.twitter.com/6p2sikQLgl
— ANI (@ANI) January 6, 2020
उधर, जामिया के शिक्षक संघ ने भी जेएनयू में छात्रों और शिक्षक की पिटाई को निंदाजनक बताया. जेएनयू पर हुए हमले के खिलाफ रविवार रात से ही जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ-साथ पुणे की फिल्म एंव टेलीविजन इंस्टीट्यूट के छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू किया.
Pune: Students of Film and Television Institute of India held protest against the violence in Jawaharlal Nehru University. (5.1.20) #Maharashtra pic.twitter.com/y8ye56Ioh7
— ANI (@ANI) January 5, 2020
बता दें कि जेएनयू में छात्रों के साथ हुई मारपीट में 20 से ज्यादा छात्र और शिक्षक के घायल हुए हैं. घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है. वाम छात्र संगठन और एबीवीपी, दोनों ही एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है.
अभीऐसा है माहौल
Delhi: Latest visuals from Jawaharlal Nehru University (JNU) main gate. Violence broke out in the campus yesterday evening in which more than 20 people were injured. pic.twitter.com/45Zmv8Pnm2
— ANI (@ANI) January 6, 2020
रविवार शाम को जेएनयू कैंपस में हुए बवाल के बाद जेएनयू केंपस के गेट की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. मेन गेट को बंद कर दिया गया है. जो भी छात्र या यूनिवर्सिटी से जुड़े लोग गेट पर पहुंच रहे हैं उनकी अच्छी तरह से चेकिंग और आईडेंटिटी कार्ड देखने के बाद ही गेट के अंदर दाखिल होने दिया जा रहा है.
पुलिस ने रात को कैंपस के अंदर फ्लैग मार्च किया था लेकिन अब जो पुलिस बल है उसे बाहर कैंपस से बाहर भेज दिया गया है. एक कंपनी दिल्ली पुलिस की जेएनयू के मेन गेट पर ही तैनात की गई है कि अगर वापस कैंपस के अंदर किसी तरीके से तनाव की स्थिति पैदा होती है तो उसे निपटा जा सके.
इधर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर और रेक्टर को आज अपने दफ्तर में बुलाया है.जेएनयू हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हम जल्द ही एफआईआर दर्ज करेंगे. पुलिस ने कहा, कल जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर हमें काफी शिकायतें मिली हैं. हम जल्द एफआईआर दर्ज करेंगे.