गुजरात: 175 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ पांच पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
अहमदाबाद: गुजरात एटीएस ने इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ संयुक्त ऑपरेशन में पांच पाकिस्तानी नागरिकों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 175 करोड़ रुपये का हेरोइन मिला है. जानकारी के मुताबिक ये लोग काफी समय से सीमा पार नशीले पदार्थों की तस्करी के काम में लगे थे. पुलिस […]
अहमदाबाद: गुजरात एटीएस ने इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ संयुक्त ऑपरेशन में पांच पाकिस्तानी नागरिकों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 175 करोड़ रुपये का हेरोइन मिला है. जानकारी के मुताबिक ये लोग काफी समय से सीमा पार नशीले पदार्थों की तस्करी के काम में लगे थे. पुलिस फिलहाल पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Gujarat ATS: We are committed to thwart attempts to smuggle narcotics in state&well prepared to face any challenge in front of coastal security of 1600 Km long coast.
In joint operation with Indian Coast Guard, caught 5 Pakistani nationals with Heroin worth Rs 175 Crore. pic.twitter.com/xb988SoxLo— ANI (@ANI) January 6, 2020
गुजरात एटीएस ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि हम 1600 किमी लंबी तटीय सीमा की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. साथ ही कहा कि सीमापार से राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं.